Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ‘धोनी बहुत ही घमंडी, एक दिन भीख मांगेंगे’

‘धोनी बहुत ही घमंडी, एक दिन भीख मांगेंगे’

नई दिल्ली. टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने टीम इंडिया के कैप्टन एमएस धोनी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया है. योगराज को लगता है कि धोनी की वजह से उनका बेटा युवराज टीम से बाहर है. उन्होंने कहा कि धोनी बहुत ही घमंडी है और अगर वह मीडिया में होते तो उसे थप्‍पड़ मार देते.

Advertisement
  • April 7, 2015 10:45 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने टीम इंडिया के कैप्टन एमएस धोनी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया है. योगराज को लगता है कि धोनी की वजह से उनका बेटा युवराज टीम से बाहर है. उन्होंने कहा कि धोनी बहुत ही घमंडी है और अगर वह मीडिया में होते तो उसे थप्‍पड़ मार देते.

योगराज ने एक हिंदी न्यूज चैनल पर धोनी के खिलाफ बरसते हुए कहा, ‘मैं मीडिया में होता तो मैं धोनी को थप्पड़ मार देता. धोनी घमंडी हैं. जैसे रावण का अहंकार टूटा था, वैसे ही धोनी का अहंकार भी टूटेगा. वो खुदको रावण से भी ऊपर समझते हैं. मैंने उन जैसा बुरा इंसान कभी नहीं देखा है. उन्होंने धोनी को श्राप देते हुए कहा कि एक दिन आएगा जब धोनी भीख मांगेंगे और उन्हें किसी से कोई मदद नहीं मिलेगी.’

Tags

Advertisement