इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन के उपाध्यक्ष बने भारत के अनिल खन्ना

अखिल भारतीय टेनिस संघ के अध्यक्ष अनिल खन्ना को इंटरनेशनल टेनिस महासंघ (आईटीएफ) का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. खन्ना के साथ अमेरिका की कटरीना एडम्स और स्विट्जरलैंड की रेने स्टामबाक को भी आईटीएफ का उपाध्यक्ष चुना गया है.

Advertisement
इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन के उपाध्यक्ष बने भारत के अनिल खन्ना

Admin

  • September 27, 2015 12:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
सैंटियागो.अखिल भारतीय टेनिस संघ के अध्यक्ष अनिल खन्ना को इंटरनेशनल टेनिस महासंघ (आईटीएफ) का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. खन्ना के साथ अमेरिका की कटरीना एडम्स और स्विट्जरलैंड की रेने स्टामबाक को भी आईटीएफ का उपाध्यक्ष चुना गया है.
 
एक बयान में अनुसार डेविड हैगर्टी को आईटीएफ का नया अध्यक्ष चुना गया है. आईटीएफ के निदेशकों के बोर्ड ने 26 सितंबर (शनिवार) को एक बैठक में यह फैसला लिया. 
 
आईटीएफ के नए अध्यक्ष हैगर्टी ने कहा, ‘उपाध्यक्षों का चुनाव नए बोर्ड में विविधता और उसके सदस्यों के अनुभव को दर्शाता है. पूरा आईटीएफ बोर्ड अगले चार सालों तक एकजुट होकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है. यह समय संगठन का निरंतर विकास करने के लिए सक्षम है.’
 
इससे पहले आईटीएफ के अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में हैगर्टी ने खन्ना को 192-200 वोटों से हराया था. 

Tags

Advertisement