रांची. माही के नाम से मशहूर भारतीय वनडे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आठ साल बाद अपने घरेलू राज्य झारखंड की तरफ से खेल सकते हैं. बता दें कि धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यस्त होने के कारण घरेलू क्रिकेट को ज्यादा समय नहीं दे पा रहे थे लेकिन इस साल टेस्ट से संन्यास लेने […]
रांची. माही के नाम से मशहूर भारतीय वनडे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आठ साल बाद अपने घरेलू राज्य झारखंड की तरफ से खेल सकते हैं.
बता दें कि धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यस्त होने के कारण घरेलू क्रिकेट को ज्यादा समय नहीं दे पा रहे थे लेकिन इस साल टेस्ट से संन्यास लेने के बाद अब धोनी आने वाले सत्र में अपनी घरेलू टीम झारखंड की तरफ से खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और वे घरेलू टी-20 टूर्नामेंट ‘मुश्ताक अली ट्रॉफी’ के साथ-साथ घरेलू वनडे मैचों में भी खेल सकते हैं.
धोनी ने आखिरी बार 2007 में विश्वकप के बाद टी-20 मैच में झारखंड के लिए खेला था. बता दें कि धोनी का ‘मुश्ताक अली टूर्नामेंट’ में हिस्सा लेना इस वजह से भी अहम माना जा रहा है क्योंकि आईसीसी टी-20 विश्वकप 2016 में भारत में होना है.