Advertisement
  • होम
  • खेल
  • क्वांगचो ओपन के फाइनल में पहुंचीं सानिया-मार्टिना

क्वांगचो ओपन के फाइनल में पहुंचीं सानिया-मार्टिना

क्वांगचो (चीन). भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने अपनी जोड़ीदार स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर गुरुवार को 2.5 लाख डॉलर इनामी राशि वाले क्वांगचो ओपन के फाइनल में एंटर कर लिया.  सानिया-मार्टिना की शीर्ष टॉप जोड़ी ने सेमीफाइनल में इजरायल की जूलिया ग्लूसेको और स्वीडन की रेबेका पीटरसन को 6-3, 6-4 से हराया. […]

Advertisement
  • September 25, 2015 11:46 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
क्वांगचो (चीन). भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने अपनी जोड़ीदार स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर गुरुवार को 2.5 लाख डॉलर इनामी राशि वाले क्वांगचो ओपन के फाइनल में एंटर कर लिया.  सानिया-मार्टिना की शीर्ष टॉप जोड़ी ने सेमीफाइनल में इजरायल की जूलिया ग्लूसेको और स्वीडन की रेबेका पीटरसन को 6-3, 6-4 से हराया. यह मैच एक घंटा 12 मिनट चला. 
 
क्वांगचो इंटरनेशनल टेनिस सेंटर में हुआ यह मुकाबला सानिया-मार्टिना की जोड़ी ने बड़ी आसानी से एक घंटा पांच मिनट में अपने नाम कर लिया. भारतीय-स्विस जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जर्मनी की एना-लेना फ्रीडसैम और रोमानिया की मौनिका निकोलेस्कू को सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से हराया था.
 
 
 

Tags

Advertisement