Advertisement
  • होम
  • खेल
  • मियामी ओपन: सानिया-हिंगिस ने जीता महिला युगल खिताब

मियामी ओपन: सानिया-हिंगिस ने जीता महिला युगल खिताब

मियामी. भारतीय टेनिस स्टार सानिया ने अपनी स्विस जोड़ीदार हिंगिस के साथ मिलकर मियामी टेनिस टूर्नामेंट की महिला युगल का खिताब अपने नाम कर लिया है. रविवार को हुए मैच में शीर्ष वरीयता प्राप्त इंडो-स्विस जोड़ी ने लगातार दूसरी बार खिताब जीतने के लिए दूसरी वरीयता प्राप्त रूसी जोड़ी एलेना वेस्नीना और एकातेरिना मकारोवा को 7-5, 6-1 […]

Advertisement
  • April 6, 2015 2:30 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

मियामी. भारतीय टेनिस स्टार सानिया ने अपनी स्विस जोड़ीदार हिंगिस के साथ मिलकर मियामी टेनिस टूर्नामेंट की महिला युगल का खिताब अपने नाम कर लिया है. रविवार को हुए मैच में शीर्ष वरीयता प्राप्त इंडो-स्विस जोड़ी ने लगातार दूसरी बार खिताब जीतने के लिए दूसरी वरीयता प्राप्त रूसी जोड़ी एलेना वेस्नीना और एकातेरिना मकारोवा को 7-5, 6-1 से हराया. इससे पहले मिर्जा और हिंगिस ने इंडियन वेल्स ओपन भी जीता था. वहीं दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने पुरुष एकल में मुकाबले में ब्रिटेन के एंडी मरे को 7-6, 4-6, 6-0 से हराया. यह जोकोविच की पांचवीं मियामी ओपन ट्रॉफी था.

 

Tags

Advertisement