नई दिल्ली. पाकिस्तान की टी-20 टीम के कैप्टन शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को दिसंबर में UAE में प्रस्तावित द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए बीसीसीआई के आगे नहीं गिड़गिड़ाने की सलाह दी है. अफरीदी ने लाहौर में नैशनल कैंप के दौरान कहा कि पीसीबी को इसके बजाय अन्य टीमों को खेलने के लिए बुलाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.
उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि हमें इंडिया से खेलने को इतनी अधिक तवज्जो देने की जरूरत है. मेरी समझ में नहीं आता कि हम सीरीज में खेलने के लिए हमेशा उनके सामने क्यों गिड़गिड़ाते हैं. यदि वे नहीं खेलना चाहते हैं तो फिर हमें यह जताने की क्या जरूरत है कि हम उनसे खेलने के लिए बेताब हैं.’
सलमान बट ने अफरीदी से माफी मांगी
इस बीच कैंप के दौरान दागी क्रिकेटर सलमान बट ने अफरीदी से निजी तौर पर माफी मांगी. चश्मदीद के मुताबिक, ‘एनसीए में प्रैक्टिस करने के लिए आए बट कुछ अन्य प्लेयर्स की उपस्थिति में अफरीदी के पास गए और उनसे माफी मांगी. तब उनकी आंखों में आंसू थे. बट ने अफरीदी से कहा कि इंग्लैंड में 2010 में जो कुछ हुआ उसके लिए खेद है और उन्हें तब उनकी की सलाह मान लेनी चाहिए थी. अफरीदी इस दौरान चुपचाप रहे और बाद में उन्होंने बट से कहा कि उन्हें क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए.’