डेंगू से इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी कबलाना की मौत

गुड़गांव. भारत के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी प्रताप सिंह कबलाना की डेंगू से  मौत डेंगू हो गई.  कबलाना पिछले काफी समय से पेट में इनफेक्शन और डायरिया से पीड़ित थे.   झज्जर में उपचाधीन प्रताप को गुड़गांव के मेदांता मेडीसिटी अस्पताल रेफर किया गया था. वहां इलाज के दौरान गुरुवार रात करीब 8 बजे उनकी मौत […]

Advertisement
डेंगू से इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी कबलाना की मौत

Admin

  • September 18, 2015 2:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
गुड़गांव. भारत के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी प्रताप सिंह कबलाना की डेंगू से  मौत डेंगू हो गई.  कबलाना पिछले काफी समय से पेट में इनफेक्शन और डायरिया से पीड़ित थे.
 
झज्जर में उपचाधीन प्रताप को गुड़गांव के मेदांता मेडीसिटी अस्पताल रेफर किया गया था. वहां इलाज के दौरान गुरुवार रात करीब 8 बजे उनकी मौत हो गई. डॉक्टरों का कहना है कि वह डेंगू और डायरिया से पीड़ित थे.
 
 
मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. उनका पार्थिव शरीर हरियामा के करीब झज्जर में स्थित उनके पैतृक गांव कबलाना ले जाया गया है. वहीं पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
 
कबलाना 1977 से 1990 तक कबड्‌डी खिलाड़ी रहे . इस दौरान उन्होंने ऑल इंडिया लेवल पर बिजली बोर्ड की कबड्‌डी प्रतियोगिताओं में तीन बार (1982 में लखनऊ, 1983 में मद्रास और 1985 में जयपुर में हुई प्रतियोगिताएं) स्वर्ण पदक जीता था.

Tags

Advertisement