Advertisement
  • होम
  • खेल
  • विश्व चैंपियन मारिन ने जीता मलेशिया ओपन का खिताब

विश्व चैंपियन मारिन ने जीता मलेशिया ओपन का खिताब

कुआलालम्पुर. स्पेन की कैरोलिना मारिन ने मलेशिया ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर बैडमिंटन टूर्नामेंट का एकल खिताब अपने नाम किया. मौजूदा विश्व चैम्पियन मारिन ने खिताबी मुकाबले में चीन की ली जुइरेई को 19-21 21-19 21-17 से हराया. मारिन और जुइरेई के बीच यह मुकाबला एक घंटे 11 मिनट चला. इन दोनों के बीच यह पांचवीं भिड़ंत थी. जुइरेई तीन बार विजयी रही हैं जबकि मारिन ने दूसरी बार बाजी मारी है.

Advertisement
  • April 5, 2015 10:36 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

कुआलालम्पुर. स्पेन की कैरोलिना मारिन ने मलेशिया ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर बैडमिंटन टूर्नामेंट का एकल खिताब अपने नाम किया. मौजूदा विश्व चैम्पियन मारिन ने खिताबी मुकाबले में चीन की ली जुइरेई को 19-21 21-19 21-17 से हराया. मारिन और जुइरेई के बीच यह मुकाबला एक घंटे 11 मिनट चला. इन दोनों के बीच यह पांचवीं भिड़ंत थी. जुइरेई तीन बार विजयी रही हैं जबकि मारिन ने दूसरी बार बाजी मारी है.

बीते महीने सायना को हराकर ऑल इंग्लैंड ओपन खिताब जीतने वाली मारिन ने 2014 की वर्ल्ड चैम्पियनशिप में जुइरेई को हराया था लेकिन उससे पहले लगातार तीन मौकों पर उन्हें हार मिली थी. 

Tags

Advertisement