Advertisement
  • होम
  • खेल
  • यिंग और यू ने जीता मलेशिया ओपन महिला युगल खिताब

यिंग और यू ने जीता मलेशिया ओपन महिला युगल खिताब

चीन की लियो यिंग और लियो यू की जोड़ी ने मलेशिया ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर बैडमिंटन टूर्नामेंट का महिला युगल खिताब जीत लिया है. 

Advertisement
  • April 5, 2015 7:12 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

कुआलालम्पुर. चीन की लियो यिंग और लियो यू की जोड़ी ने मलेशिया ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर बैडमिंटन टूर्नामेंट का महिला युगल खिताब जीत लिया है. पुत्रा स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में यिंग और यू की तीसरी वरीय जोड़ी ने दक्षिण कोरिया की चांग ये ना और जुंग कियूंग इयुन को हराया. यिंग और यू ने 54 मिनट तक चले खिताबी मुकाबले में चांग और जुंग को 21-18 21-9 से हराया. यह इन जोड़ीदारों के बीच पहली भिड़ंत थी.

Tags

Advertisement