नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने US ओपन वीमेंस डबल्स जीतने पर सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस को बधाई दी. मोदी ने ट्वीट कर कहा,’आपके हुनर पर हम सबको फक्र है.’ सानिया ने ट्वीट कर कहा कि मार्टिना और मैं बहुत अच्छा खेलते हैं. हमारी कैमेस्ट्री बहुत अच्छी है. Congratulations @MirzaSania & @mhingis on the […]
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने US ओपन वीमेंस डबल्स जीतने पर सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस को बधाई दी. मोदी ने ट्वीट कर कहा,’आपके हुनर पर हम सबको फक्र है.’ सानिया ने ट्वीट कर कहा कि मार्टिना और मैं बहुत अच्छा खेलते हैं. हमारी कैमेस्ट्री बहुत अच्छी है.
Congratulations @MirzaSania & @mhingis on the phenomenal victory at the @usopen. Your accomplishments make us proud.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 14, 2015
एक निजी समाचार चैनल से बातचीत करते आलोचकों को जबाव देते हुए सानिया मिर्जा ने कहा कि अपने लिए, अपने देश के लिए और अपने परिवार के लिए खेलती हूं. लोग क्या कहते हैं, इस पर ध्यान नहीं देती. मैं अपना जवाब रैकेट से देती हूं. मैं बस खेलती हूं और इससे मुझे खुशी मिलती है.आपको बता दें कि भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने अपनी जोड़ीदार स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर अमेरिकी ओपन का महिला युगल खिताब जीतकर इस सत्र में लगातार दूसरा और करियर का पांचवा ग्रैंडस्लैम अपने नाम कर लिया. यूएस ओपन की चैंपियन बनते ही सानिया-हिंगिस ने नंबर वन की कुर्सी पर भी कब्जा कर लिया है.