US ओपन: जोकोविच ने फेडरर को हरा जीता दसवां ग्रैंड स्लैम

अमेरिकी ओपन के फाइनल में दिग्गज खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने रोजर फेडरर को 6-4, 5-7, 6-4, 6-4 से हराकर दसवां ग्रैंड स्लैम अपने नाम कर लिया है. रोजर फेडरर ने छह साल में पहली बार अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के फाइनल में जगह बनाई थी. अमेरिकी ओपन में 1970 के बाद खिताब जीतने वाला सबसे अधिक उम्र का खिलाड़ी बनने के लिए चुनौती पेश कर रहे पांच के बार के चैम्पियन 34 वर्षीय फेडरर ने सेमीफाइनल में स्विट्जरलैंड के अपने हमवतन स्टेन वावरिंका को 6-4, 6-3, 6-1 से हराया था.

Advertisement
US ओपन: जोकोविच ने फेडरर को हरा जीता दसवां ग्रैंड स्लैम

Admin

  • September 14, 2015 3:14 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
न्यूयॉर्क. अमेरिकी ओपन के फाइनल में दिग्गज खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने रोजर फेडरर को 6-4, 5-7, 6-4, 6-4 से हराकर दसवां ग्रैंड स्लैम अपने नाम कर लिया है. रोजर फेडरर ने छह साल में पहली बार अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के फाइनल में जगह बनाई थी. अमेरिकी ओपन में 1970 के बाद खिताब जीतने वाला सबसे अधिक उम्र का खिलाड़ी बनने के लिए चुनौती पेश कर रहे पांच के बार के चैम्पियन 34 वर्षीय फेडरर ने सेमीफाइनल में स्विट्जरलैंड के अपने हमवतन स्टेन वावरिंका को 6-4, 6-3, 6-1 से हराया था.
 
वहीं वर्ष 2011 के चैम्पियन जोकोविच ने छठी बार अमेरिकी ओपन के फाइनल में जगह बनाई. सर्बिया के इस खिलाड़ी ने गत चैम्पियन मारिन सिलिच को रिकार्ड 6-0, 6-1, 6-2 से हराया था, जो आधुनिक युग में अमेरिकी ओपन का सबसे एकतरफा सेमीफाइनल है. यह फाइनल फेडरर और जोकोविच के बीच 42वीं भिड़ंत थी। अगस्त में सिनसिनाती में दोनों खिलाड़ियों के बीच हुए मुकाबले में भी फेडरर ने बाजी मारी थी.

Tags

Advertisement