विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में नरसिंह ने जीता ब्रॉन्ज़ मैडल

भारत के पहलवान नरसिंह पंचम यादव ने विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में रविवार को पुरुषों की 74 किलोग्राम फ्रीस्टाइल स्पर्धा में ब्रॉन्ज़ मैडल जीता. इसके साथ ही नरसिंह ने रियो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है. नरसिंह इस चैम्पियनशिप में पदक हासिल करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. यह पहला मौका है जब किसी भारतीय पहलवान ने विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीतते हुए ओलम्पिक कोटा हासिल किया है.

Advertisement
विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में नरसिंह ने जीता ब्रॉन्ज़ मैडल

Admin

  • September 13, 2015 9:52 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
लास वेगास. भारत के पहलवान नरसिंह पंचम यादव ने  विश्व कुश्तीचैम्पियनशिप में रविवार को पुरुषों की 74 किलोग्राम फ्रीस्टाइल स्पर्धा में ब्रॉन्ज़ मैडल जीता. इसके साथ ही नरसिंह ने रियो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है. नरसिंह इस चैम्पियनशिप में पदक हासिल करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. यह पहला मौका है जब किसी भारतीय पहलवान ने विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीतते हुए ओलम्पिक कोटा हासिल किया है. 
 
नरसिंह ने पहले दौर में इजरायल के हानोक राचामिन को 14-2 से हराया और फिर तुर्की के सोनेर देमित्रास पर 4-3 से भारी पड़े. इसके बाद नरसिंह ने क्यूबा के लोपेज अजूकी को 16-5 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. सेमीफाइनल में हालांकि वह मंगोलिया के उनुरबात पुरेवजाव से हार गए लेकिन ब्रॉन्ज़ मैडल के प्लेऑफ मुकाबले में नरसिंह ने फ्रांस के जेलिमखान खादजिएव को 12-8 से हराया. 
 
IANS 

Tags

Advertisement