Advertisement
  • होम
  • खेल
  • यूएस ओपन: पेस और हिंगिस ने जीता मिक्स्ड डबल्स का खिताब

यूएस ओपन: पेस और हिंगिस ने जीता मिक्स्ड डबल्स का खिताब

नई दिल्ली. यूएस ओपन के मिश्रित युगल वर्ग(मिक्स्ड डबल्स) का खिताब भारत के लिएंडर पेस और स्विटज़रलैंड की मार्टीना हिंगिस ने अपने नाम कर लिया है. उन्होंने फाइनल मैच अमेरिकी जोड़ी बेथनी माटेक सेन्ड्स और सैम क्वेरी को 6-4, 3-6, 10-7 से हराकर अपने नाम किया.   1969 के बाद यह पहला मौका है जब […]

Advertisement
  • September 12, 2015 2:00 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. यूएस ओपन के मिश्रित युगल वर्ग(मिक्स्ड डबल्स) का खिताब भारत के लिएंडर पेस और स्विटज़रलैंड की मार्टीना हिंगिस ने अपने नाम कर लिया है. उन्होंने फाइनल मैच अमेरिकी जोड़ी बेथनी माटेक सेन्ड्स और सैम क्वेरी को 6-4, 3-6, 10-7 से हराकर अपने नाम किया.
 
1969 के बाद यह पहला मौका है जब मिश्रित युगल वर्ग में किसी जोड़ी ने एक ही साल में तीन ग्रैंड स्लैम ख़िताब अपने नाम किए हों.
लिएंडर पेस के लिए यह 17वां ख़िताब है.

Tags

Advertisement