Advertisement
  • होम
  • खेल
  • US ओपन: खिताब से एक कदम दूर सानिया-हिंगिस

US ओपन: खिताब से एक कदम दूर सानिया-हिंगिस

भारत की सानिया मिर्जा अपनी स्विस जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ अमेरिकन ओपन के महिला डबल्स के फाइनल में पहुंच गई हैं. शीर्ष वरीयता प्राप्त सानिया और हिंगिस की जोड़ी ने सेमीफाइनल मुकाबले में 11वीं वरीयता प्राप्त सारा ईरानी और फ्लाविया पेनेटा की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4, 6-1 से हराया.

Advertisement
  • September 10, 2015 5:09 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. भारत की सानिया मिर्जा अपनी स्विस जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ अमेरिकन ओपन के महिला डबल्स के फाइनल में पहुंच गई हैं. शीर्ष वरीयता प्राप्त सानिया और हिंगिस की जोड़ी ने सेमीफाइनल मुकाबले में 11वीं वरीयता प्राप्त सारा ईरानी और फ्लाविया पेनेटा की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4, 6-1 से हराया.
 
शुरुआत में सानिया और हिंगिस की जोड़ी को संघर्ष करना पड़ा और पहले सेट में वे एक समय 2-3 से पिछड़ रही थीं, लेकिन इसके बाद दोनों ने शानदार वापसी की और ईरानी और पेनेटा को कोई मौका नहीं दिया. दोनों को यह मैच जीतने में करीब डेढ़ घंटे का वक्त लगा. इस मैच को टूर्नामेंट में महिला डबल्स का सबसे बेहतरीन मैच माना जा रहा है. सानिया और हिंगिस ने एक बार फिर जाहिर किया कि वे दोनों मौजूदा समय में अपनी पूरी लय में हैं. इस जीत के साथ ही सानिया और हिंगिस की जोड़ी लगातार दूसरे ग्रैंड स्लैम फाइनल खिताब जीतने से महज एक कदम दूर रह गई है. इससे पहले दोनों ने इसी साल विंबलडन का खिताब जीता है.

Tags

Advertisement