Advertisement
  • होम
  • खेल
  • शूटर अपूर्वी चंदेला ने ISSF विश्व कप में जीता रजत पदक

शूटर अपूर्वी चंदेला ने ISSF विश्व कप में जीता रजत पदक

नई दिल्ली. युवा भारतीय निशानेबाज अपूर्वी चंदेला ने आईएसएसएफ (इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन) राइफल एवं पिस्टल विश्व कप फाइनल्स की महिला 10 मीटर एयर राइफल में रजत पदक जीता.

Advertisement
  • September 5, 2015 12:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. युवा भारतीय निशानेबाज अपूर्वी चंदेला ने आईएसएसएफ (इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन) राइफल एवं पिस्टल विश्व कप फाइनल्स की महिला 10 मीटर एयर राइफल में रजत पदक जीता. जयपुर की 22 साल की अपूर्वी ने 206 . 9 अंक के साथ रजत पदक हासिल किया.
 
वह स्वर्ण पदक जीतने वाली ईरान की अहमादी इलाहेल से सिर्फ 0 . 6 अंक से पिछड़ गई जिन्होंने 207 . 5 अंक जुटाए. वहीं सर्बिया की आंद्रिया अर्सोविच ने शूट आफ में क्रोएशिया की वेलेनटीना गस्टिन को पछाड़कर कांस्य पदक जीता. राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता अपूर्वी अप्रैल में कोरिया के चांगवोन में आईएसएसएफ विश्व कप (राइफल,पिस्टल)में 10 मीटर एयर राइफल का कांस्य पदक जीतकर पहले ही अगले साल होने वाले रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं.  
 

Tags

Advertisement