Advertisement
  • होम
  • खेल
  • केरल में एक स्टेडियम का नाम होगा सचिन तेंदुलकर!

केरल में एक स्टेडियम का नाम होगा सचिन तेंदुलकर!

कोच्चि. केरल क्रिकेट संघ (केसीए) ने अपने एक स्टेडियम को ‘भारत रत्न’ से नवाजे जा चुके महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम देने की तैयारी कर ली है. केसीए के अध्यक्ष टीसी मैथ्यू ने कि जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम के एक पवेलियन को सचिन का नाम दिया गया है, लेकिन केसीए एक स्टेडियम को ही […]

Advertisement
  • September 4, 2015 10:42 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
कोच्चि. केरल क्रिकेट संघ (केसीए) ने अपने एक स्टेडियम को ‘भारत रत्न’ से नवाजे जा चुके महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम देने की तैयारी कर ली है. केसीए के अध्यक्ष टीसी मैथ्यू ने कि जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम के एक पवेलियन को सचिन का नाम दिया गया है, लेकिन केसीए एक स्टेडियम को ही उनका नाम देने जा रहा है.
 
मैथ्यू ने बताया, ‘हमने अभी तक स्टेडियम का चयन नहीं किया है, क्योंकि हमारे पास वायनाड में एक नया क्रिकेट स्टेडियम है और हमारे पास और भी कई स्टेडियम हैं, जिनका निर्माण कार्य समाप्त होने वाला है. फैसला जल्द लिया जाएगा. सचिन से भी इस पर चर्चा की जाएगी.’
 
सचिन 2015 में केरल में आयोजित राष्ट्रीय खेलों के सद्भावना राजदूत भी रहे हैं और उन्होंने राष्ट्रीय खेलों के प्रचार के लिए ‘भाग केरल भाग’ इवेंट का नेतृत्व भी किया था. सचिन इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम केरला ब्लास्टर्स के सह-मालिक भी हैं और वह एक समारोह में हिस्सा लेने यहां आ रहे हैं. वह कथित तौर पर केरल में घर लेने की योजना भी बना रहे हैं.
 
IANS

Tags

Advertisement