कोलंबो. भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत की शुरुआत लड़खड़ा गई. खबर लिखे जाने तक भारत ने अब तक 5 विकेट खोकर 126 बना लिए. क्रीज पर सलामी बल्लेबाज पुजारा(60*) और अपना पहला टेस्ट खेल रहे नमन ओझा(1*) मौजूद है. श्रीलंकाई गेंदबाज धम्मिका प्रसाद ने तीन विकेट लिए हैं.
इससे पहले बारिश से पहले दिन का खेल धुल जाने के कारण शनिवार सुबह खेल 15 मिनट पहले शुरू हुआ. टीम इंडिया के कल के नाबाद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली ने दिन की शुरुआत की, लेकिन विराट ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और 18 रन पर श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज की गेंद पर विकेट के पीछे कुसल परेरा द्वारा लपक लिए गए.
आखिरी सत्र का खेल भी 15 मिनट बढ़ाया गया है. कोहली के बाद बल्लेबाजी करने आए रोहित शर्मा ने हमेशा की तरह आस जगाई और फिर महज 26 रन बनाकर चलते बने. उनको धम्मिका प्रसाद की गेंद पर उपुल थरंगा ने कैच किया. उन्होंने पुजारा के साथ 54 रनों की साझेदारी की.