VIDEO: चौथी बार बोल्ट बने बादशाह,खुशी के बीच कैमरामैन ने गिराया!
बीजिंग. फर्राटा के बादशाह उसैन बोल्ट ने गुरुवार के दिन अमेरिका के जस्टिन गैटलिन को हराकर 200 मीटर का खिताब जीता, जो उनका विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दूसरा स्वर्ण पदक है.
August 28, 2015 5:50 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
बीजिंग. फर्राटा के बादशाह उसैन बोल्ट ने गुरुवार के दिन अमेरिका के जस्टिन गैटलिन को हराकर 200 मीटर का खिताब जीता, जो उनका विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दूसरा स्वर्ण पदक है.
बर्ड्स नेस्ट स्टेडियम में सभी की निगाहें बोल्ट और गैटलिन पर टिकी हुई थी. गैटलिन ने सेमीफाइनल में बोल्ट को पीछे छोड़ा था लेकिन 100 मीटर की तरह जमैका के एथलीट ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन फाइनल के लिए बचाकर रखा था. गैटलिन उनके करीब भी नहीं फटक पाए और उन्हें 19.74 सेकंड के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा.
दक्षिण अफ्रीका के अनासो जोबोदवाना ने 19.87 सेकंड का समय लेकर कांस्य पदक हासिल किया. बोल्ट का यह विश्व चैंपियनशिप में 200 मीटर दौड़ में चौथा स्वर्ण पदक है. उन्होंने 2008 में बीजिंग ओलंपिक खेलों से लेकर अब तक 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप में 12 में से 11 स्वर्ण पदक जीते हैं.