नई दिल्ली. भारतीय टीम शुक्रवार के दिन श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के लिए उतरेगी. इस मुकाबले में उसका इरादा श्रीलंकाई सरजमीं पर 22 साल में पहली सीरीज अपने नाम करने का होगा.
आखिरी बार भारतीय टीम ने श्रीलंका में टेस्ट सीरीज 1993 में जीती थी जब मोहम्मद अजहरूददीन की कप्तानी वाली टीम 1-0 से विजयी रही थी. श्रीलंका के साथ इस टेस्ट सीरीज में कोहली की पांच गेंदबाजों की रणनीति इस बार कामयाब रही है. मैच में गेंदबाजी के लिए निगाहें स्टुअर्ट बिन्नी, आर अश्विन, अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा और उमेश यादव पर रहेगी जिनका प्रदर्शन पिछले टेस्ट मैचों में बेहतर रहा है.
बल्लेबाजी के लिए अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा फिट हैं. मुरली विजय और शिखर धवन के चोटिल होने से पुजारा अब लोकेश राहुल के साथ पारी की शुरुआत करेंगे. इसमें नमन ओझा को भी टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण का मौका मिल सकेगा जबकि करूण नायर को बेंच पर रहना पड़ सकता है.
दूसरी ओर श्रीलंकाई टीम को कुमार संगकारा के नहीं होने का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.मैच में श्रीलंक की तरफ से उपुल थरंगा टीम में संगकारा की जगह तीसरे नंबर पर उतर सकते हैं. कप्तान एंजेलो मैथ्यूज चौथे नंबर पर उतरेंगे जिससे लाहिरू थिरिमाने को पांचवें नंबर पर उतरना होगा.
भारत टीमें : विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, नमन ओझा, करूण नायर, रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह, अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, वरूण एरॉन, स्टुअर्ट बिन्नी
श्रीलंका टीमें : एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), लाहिरू थिरिमाने, कौशल सिल्वा, दिमुथ करूणारत्ने, दिनेश चांदीमल, उपुल थरंगा, जेहान मुबारक, कौशल परेरा, रंगाना हेराथ, दिलरूवान परेरा, थारिंडू कौशल, नुवान प्रदीप, धम्मिका प्रसाद, विश्वा फर्नांडो, दुष्मंता चामीरा