Advertisement
  • होम
  • खेल
  • सायना नेहवाल फिर बनीं दुनिया की नम्बर वन खिलाड़ी

सायना नेहवाल फिर बनीं दुनिया की नम्बर वन खिलाड़ी

नई दिल्ली. विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में भारत को सिल्वर दिलाने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल फिर विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में नम्बर वन खिलाड़ी बन गई हैं.   इससे पहले इंडिया ओपन सुपर सीरीज़ में मारिन को हराकर ही उन्हें पहला रैंक मिला था. अब विश्व बैडमिंटन महासंघ द्वारा गुरुवार को जारी रैंकिंग में 25 […]

Advertisement
  • August 20, 2015 10:44 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में भारत को सिल्वर दिलाने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल फिर विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में नम्बर वन खिलाड़ी बन गई हैं.
 
इससे पहले इंडिया ओपन सुपर सीरीज़ में मारिन को हराकर ही उन्हें पहला रैंक मिला था. अब विश्व बैडमिंटन महासंघ द्वारा गुरुवार को जारी रैंकिंग में 25 साल की सायना एक स्थान की छलांग के साथ शीर्ष पर पहुंच गई हैं. सायना को रविवार को जकार्ता में हुए विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में स्पेन की केरोलिन मारिन के हाथों हार मिली थी. 
 
अन्य खिलाड़ियों की रैंकिंग
भारत की एक अन्य महिला स्टार पीवी सिंधु विश्व चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में मिली हार के बाद एक स्थान नीचे चली गई हैं. सिंधु अभी 14वें स्थान पर हैं. महिला युगल में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा ने 10वां स्थान हासिल किया, जो उनके करियर में अब तक का श्रेष्ठ मुकाम है.
 
पुरुष वर्ग में किदांबी श्रीकांत एक स्थान के नुकसान के साथ चौथे क्रम पर हैं जबकि एचएस प्रनॉय 12वें स्थान पर कायम हैं. 2014 राष्ट्रमंडल खेल चैम्पियन पारूपल्ली कश्यप दो स्थान के फायदे के साथ आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं .मिश्रित युगल वर्ग में कोई भी भारतीय जोड़ीदार शीर्ष-25 में नहीं है लेकिन मनु अत्री और बी. सुमीत रेड्डी की पुरुष युगल जोड़ी अब 22वें स्थान पर है.
 
IANS

Tags

Advertisement