मैरी कॉम की धमाकेदार वापसी, एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल
मैरी कॉम की धमाकेदार वापसी, एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल
पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन और भारत की महिला बॉक्सर मैरी कॉम ने एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया है. बुधवार को एशियन चैंपियनशिप टूर्नामेंट के 48 किलो वर्ग की फाइट में उत्तर कोरिया की किम हयांग मि को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से शिकस्त दी
November 8, 2017 11:39 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
होचिमिन: पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन और भारत की महिला बॉक्सर मैरी कॉम ने एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया है. बुधवार को एशियन चैंपियनशिप टूर्नामेंट के 48 किलो वर्ग की फाइट में उत्तर कोरिया की किम हयांग मि को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से शिकस्त दी. पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन और ओलंपिक में कास्य पदक जीतने वाली मैरी कॉम ने इससे पहले साल 2014 में एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था. जिसके बाद ये उनका पहला गोल्ड मेडल है. मैरी कॉम के लिए ये मुकाबला आसान नहीं था. 34 साल की मैरी कॉम के लिए यह मुकाबला आसान नहीं था. पहले के तीन मिनट तो दोनों ने एक दूसरे को आंकने में ही चला गया.
उसके बाद बॉक्सरों ने पंच मराना शुरू किया. मैरी कॉम ने विपक्षी खिलाड़ी को मुहतोड़ जवाब देते हुए गेम में बढ़त बनाने लगीं थी. अंत में मैरी कॉम ने समझदारी से खेल खेलते हुए किम हयांग मि को 5-0 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया. दूसरी ओर विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली सोनिया लाथे को 57 किलो ग्राम की फाइट में रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा. वह बंटे हुए फैसले में चीन कि यिन जोन्हुआ से हार गईं.
इस टूर्नामेंट में भारत ने एक स्वर्ण, एक रजत और पांच कांस्य पदक अपने नाम किया है. मैरी कॉम ने इस जीत के सात टूर्नामेंट में अपना बेहतरीन रिकॉर्ड बरकरार रखा है. इस टूर्नामेंट में 6 बार फाइनल में पहुंचने वाली मैरी को केवल एक बार रजत पदक से संतोष करना पड़ा था. मैरी कॉम ने 2003, 2005, 2010 और 2012 में भी गोल्ड मेडल जीता था. मैरी कॉम की इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए उनको बधाई दी है.
Congratulations Mary Kom for clinching the gold at the ASBC Asian Confederation Women’s Boxing Championships. India is elated at your accomplishment. @MangteC