नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के मुताबिक क्रिकेट में स्टीव वॉ और महेंद्र सिंह धोनी दो परफेक्ट कप्तान थे. गिलक्रिस्ट ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी बहुत शानदार बैट्समैन हैं और बेहतरीन विकेटकीपर भी. उनकी सबसे बड़ी खासियत दबाव में भी शांत रहने की है. वो कैप्टन कूल हैं. चीजों के अच्छी तरह से चलने के बाद भी उनका शांत रहना अपने आप में बड़ी चीज है. गिलक्रिस्ट ने कहा कि भारत जैसे देश में जहां क्रिकेट के लिए इतना जुनून हैं कि चीजें कब आपके हाथ से निकल जाए पता नहीं. एडम गिलक्रिस्ट ने इंडिया टुडे के लिए दिए इंटरव्यू में ये बात कही है. इंटरव्यू में जब गिलक्रिस्ट से बेस्ट वनडे बैट्समैन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरे हिसाब से फिलहाल 28 वर्षीय विराट कोहली वनडे के सबसे परफेक्ट बल्लेबाज हैं.
इस वक्त उन्हें रोकना बहुत मुश्किल है. उन्होंने आगे कहा कि मेरे हिसाब से एबी डिविलियर्स टी-20 के बेस्ट प्लेयर हैं. लेकिन अॉलराउंडर के लिए आपको कैरॉन पोलार्ड जैसे किसी के बारे में सोचना पड़ेगा. कुछ महिने पहले अनिल कुंबले और विराट कोहली के विवाद वाले सवाल पर गिलिक्रिस्ट ने कहा कि मैं अपने व्यक्तिगत अनुभव के आधार पर बता रहा हूं कि कोहली और रवि शास्त्री के बीच अच्छी ट्यूनिंग है. रवि के साथ कोहली काफी सहज महसूस करते हैं.
जबकि कुंबले के साथ ऐसा नहीं था. मुझे इस बारे में ज्यादा कुछ आइंडिया नहीं है इसलिए मैं डिटेल में नहीं जाना चाहता. गिलक्रिस्ट ने कोहली के बल्लेबाजी पर कहा कि वे जिस तरह से खेल रहे हैं उससे बल्लेबाजी के रिकॉर्ड खतरे में हैं. जिस हिसाब से विराट कोहली रन बना रहे हैं उस हिसाब से खेल के हर फॉर्मेट के रिकॉर्ड पर खतरा है. बता दें कि विराट कोहली ने हाल ही में वनडे में दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजा बन गए हैं. विराट कोहली वनडे में अब तक 32 शतक लगा चुके हैं. उनसे आगे अब केवल सचिन तेंदुलकर ही हैं जिनके नाम सर्वाधिक 49 शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज हैं.