दिल्ली और यूपी रणजी मैच में पिच पर कार पहुंची, हक्के-बक्के हो गए गौतम गंभीर और इशांत शर्मा
दिल्ली और यूपी रणजी मैच में पिच पर कार पहुंची, हक्के-बक्के हो गए गौतम गंभीर और इशांत शर्मा
दिल्ली पालम इलाके के एयरफोर्स ग्राउंड पर रणजी मैच के दौरान बड़ा ही अजीब नजारा देखने को मिला. ग्राउंड पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक शख्स अपनी वैगन आर कार के साथ ग्राउंड में प्रवेश कर गया
November 3, 2017 3:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: क्रिकेट ग्राउंड पर खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर अक्सर सवाल उठते रहते हैं. कई बार ऐसा देखने को मिला है कि फैंस बीच मैच में ही ग्राउंड पर जाकर खेल में रूकावट डालते हैं. लेकिन दिल्ली के पालम इलाके में एयरफोर्स ग्राउंड पर दिल्ली और यूपी के बीच रणजी मैच के दौरान बड़ा ही अजीब नजारा देखने को मिला जब गौतम गंभीर, इशांत शर्मा जैसे बड़े क्रिकेटर भी मैदान में थे. ग्राउंड पर हड़कंप मच गया जब एक शख्स अपनी वैगन आर कार के साथ ग्राउंड में प्रवेश कर गया. वो अपनी कार से साथ मैदान में दाखिल ही नहीं हुआ बल्कि पिच तक पहुंच गया. आदमी का नाम गिरिश शर्मा बताया जा रहा है.
जिस समय व्यक्ति कार लेकर ग्राउंड में उस समय दिल्ली और उत्रर प्रदेश के बीच मैच खेला जा रहा है. मैच के तीसरे दिन आज खेल खत्म होने से कुछ देर पहले गिरिश ने अपनी वैगन आर कार के साथ पहले मैदान में दाखिल हुआ और फिर कार को पिच के पास खड़ी कर दी. ग्राउंड में कार को दाखिल होते देख दोनों टीमों के खिलाड़ी भी भौंचक्के रह गए और अंपायर ने मैच को तुरंत रोक दिया. बता दें कि इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी गौतम गंभीर, इशांत शर्मा और ऋषभ पंत भी खेल रहे थे.
ऐसे में शख्स की ऐसी हरकत देखकर ये लोग भी कुछ देर के लिए काफी हैरान रह गए हैं. यहां तकि इशांत शर्मा और गौतम गंभीर ने कार को पिच को ओर जाते देख उसे रोकने की कोशिश की लेकिन कार चला रहा शख्स पिच पर कार चढ़ा ही दी. हालांकि कुछ देर बाद कार को ग्राउंड से वापस निकाल दिया गया. बता दें कि इस रणजी मैच में दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए मात्र 291 रन पर पहले दिन ही आल आउट हो गई. जवाब में ग्राउंड पर उतरी दिल्ली की पूरी टीम 269 रन पर ही ढेर हो गई. 22 रनों की बढ़त के साथ अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी यूपी की टीम ने तीसरे दिन 7 विकेट के नुकसान पर 224 रन बना लिए हैं. उत्तर प्रदेश के पास अब तक 246 रनों की बढ़त हो गई है.
#Delhi:Man drove car onto pitch during 3rd day’s play of Delhi-UP Ranji Trophy round 4 match at Airforce grnd, Palam(Pic courtesy-The Hindu) pic.twitter.com/ExyS287wwK