एशिया कप हॉकी 2017: भारतीय महिला हॉकी टीम का बड़ा धमाल, जापान को 4-2 से हराकर फाइनल में
एशिया कप हॉकी 2017: भारतीय महिला हॉकी टीम का बड़ा धमाल, जापान को 4-2 से हराकर फाइनल में
हीरो हॉकी एशिया कप 2017 में भारतीय महिला हॉकी टीम नें शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है. शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने जापान को 4-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया
November 3, 2017 2:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
काकामिघारा: हीरो हॉकी एशिया कप 2017 में भारतीय महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है. शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने जापान को 4-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. मैच में भारत की ओर से गुरजीत कौर ने सबसे ज्यादा गोल किए. गुरजीत ने 7वें और 9वें मिनट में गोल कर भारतीय टीम को जापान पर बढ़त दिला दी. इसके अलावा भारत की ओर से नवजोत कौर और लालरेमसियामी ने 1-1 गोल कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. दूसरी ओर जापान की शिहो शुजी ने 17वें और युई यिशीबाशी ने 28वें मिनट में गोल किया. सेमीफाइनल में जापान पर जीत के साथ भारत ने चौथी बार एशिया कप के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही. उधर चीन की टीम ने भी दक्षिण कोरिया को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. मतलब फाइनल में अब भारत और दक्षिण कोरिया की टीम आमने-सामने होंगी.
इससे पहले गुरुवार को हीरो हॉकी एशिया कप के क्वार्टर फाइनल मैच में भारत ने कजाकिस्तान को 7-1 से हराते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया था. जबकि जापान ने मलेशिया को 2-0 से मात देकर अंतिम चार में प्रवेश किया था. बता दें कि पहले तीन बार फाइनल में प्रवेश कर चुकी भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में केवल एक बार ही फाइनल में जीत हासिल की है. साल 1999 में फाइनल मुकाबले में भारत को दक्षिण कोरिया के हाथों 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था. जबकि 2004 में मेजबान भारत ने जापान को 1-0 से हराकर खिताब का कब्जा किया था. साल 2009 में बैंकॉक में आयोजित टूर्नामेंट के फाइनल में भारत को चीन के हाथों 5-3 से हार का सामना करना पड़ा.