Categories: खेल

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मैच में विराट कोहली के वॉकी-टॉकी पर बात करने पर विवाद, क्या है ICC का नियम

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को खेले गए पहले टी-20 मैच को लेकर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली विवादों में घिर गए हैं. दरअसल फिरोज शाह कोटला मैदान पर मैच के दौरान विराट कोहली को डग-आउट में बैठकर वॉकी-टॉकी पर बात करते देखा गया. विराट कोहली के हाथ में वॉकी-टॉकी का फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फोटो सामने आने के बाद विराट कोहली को लेकर तमाम प्रकार के सवाल भी उठन लगे हैं. कोई इसे अंतरराष्टीय क्रिकेट परिषद के नियमों का उल्लघंन बता रहा है तो कोई इसे कोहली के लिए नई मुसिबत. हालांकि सोशल मीडिया पर और कुछ न्यूज चैनलों ने विराट कोहली का सपोर्ट करते हुए कहा है कि ऐसा करना आईसीसी के नियमों का उल्लंघन नहीं है. डग-ऑउट में मोबाइल फोन के यूज पर रोक है. लेकिन खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में प्लेयर या फिर टीम मेंबर से वॉकी-टॉकी पर बात सकता है.
खुद अंपायर और मैच रेफरी और प्लेयर इसका उपयोग करते हैं. लोगों का कहना है कि टी-20 क्रिकेट में यह एक सामान्य बात है कि डग-आउट में बैठा खिलाड़ी वॉकी-टॉकी के माध्यम से ड्रेसिंग रूम से बातचीत कर सकता है. हालांकि मुद्दा उछलने के बाद आईसीसी ने मैच के दौरान वॉकी-टॉकी के इस्तेमाल पर कोहली को क्लीन चिट देते हुए कहा कि उन्होंने इसकी इजाजत ली थी. जबकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में अभी भी ये दावा  किया गया है कि आईसीसी जल्द ही इस माममें में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है.
क्या कहता है आईसीसी का नियम?
हालांकि आईसीसी के 4.3.1 पॉइंट में जारी किये गए दिशानिर्देश के मुताबिक, ‘शक को समाप्त करने के लिए वॉकी-टॉकी का उपयोग किया जा सकता है ताकि डग-आउट में बैठकर ड्रेसिंग रूम में संपर्क किया जा सके. इस दौरान मैच की रणनीति और मेडिकल संबंधी मामलों पर बातचीत की जा सकती है. इससे तीसरी पार्टी का हस्तक्षेप नहीं होता है.’ साथ में शॉर्ट डिस्टेंस फ्रीक्वेंसी बेस्ड डिवाइस पूरी तरह से सुरक्षित माना जाता है. इसको कोई तिसरा डिटेक्ट नहीं कर सकता है. बता दें कि बुधवार को खेले गए तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 53 रनों से हरा दिया. इस प्रारूप में न्यूजीलैंड पर टीम इंडिया ने पहली बार जीत हासिल की है. इससे  पहले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2017 में दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी.

 

admin

Recent Posts

कड़ाके की ठंड में दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी, UP-Bihar सहित पहाड़ों में अगले तीन दिन तक कोल्ड-डे की चेतावनी

देश में ठंड़ अपना कहर बरपा रही है। कड़ाके की ठंड से लोगों की कंपकंपी…

33 seconds ago

तिरुपति मंदिर में कैसे मची भगदड़ जिसमें 6 लोगों की गई जान, 25 लड़ रहे हैं जिंदगी और मौत से

तिरुपति मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ में भगदड़ मचने से बीती…

41 minutes ago

आज इन राशियों को मिलने वाली है खुशखबरी, जीवन में सूर्य की कृपा से होंगे बड़े बदलाव, कष्टों से मिलेगी मुक्ति

जीवन में बदलाव और खुशियों का संयोग तभी होता है जब ग्रह-नक्षत्र अनुकूल स्थिति में…

56 minutes ago

अखिलेश के चाचा राजपाल सिंह यादव का निधन, शोक में समाजवादी परिवार

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का आज सुबह 4…

2 hours ago

कुलपति और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती में UGC करेगा बड़ा बदालव

UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…

10 hours ago