Categories: खेल

India vs New Zealand T20: भारत ने न्यूजीलैंड को 53 रनों से हराया, विराट एंड कंपनी ने नेहरा को विदाई में दिया ‘जीत का गिफ्ट’

नई दिल्लीः दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में खेले गए टी-20 सीरीज के पहले मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 53 रनों से हराया. इसी के साथ विराट एंड कंपनी ने जीत के साथ भारतीय पेसर आशीष नेहरा को विदाई दी. विदाई में जीत का तोहफा पाकर नेहरा बहुत खुश नजर आए. मेजबान टीम के खिलाड़ी आशीष नेहरा के करियर का यह आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच था. इस मैच के साथ ही नेहरा ने क्रिकेट जगत से संन्यास ले लिया. इस मौके पर फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का एक छोर नेहरा के नाम पर रखा गया था. तेज गेंदबाज नेहरा ने अपने 18 साल के लंबे करियर की शुरुआत फरवरी 1999 में कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ की थी. इस मैच के कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन थे. अपने करियर में अब तक खेले गए कुल 27 टी-20 मैचों में (आज का मैच भी) उन्होंने 34 विकेट लिए हैं.
बताते चलें कि भारत इस सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज 2-1 से जीत चुका है. बुधवार को खेले गए सीरीज के पहले टी-20 में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत की ओर से पहले बल्लेबाजी करने हिटमैन रोहित शर्मा और शिखर धवन मैदान पर उतरे. टीम इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 202 रन बनाए और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 203 रनों का लक्ष्य दिया. टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने 80 रनों की पारी खेली जबकि शिखर धवन ने भी ताबड़तोड़ 80 रन बनाए. रोहित और धवन ने मिलकर शानदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 158 रन की पार्टनरशिप की. अंतिम ओवरों में कप्तान विराट कोहली ने भी 11 गेंदों पर 26 रन बनाए.
न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी शुरू की और खेल की शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजों ने कीवी टीम पर दबाव बनाए रखा. कीवी टीम ने 12.4 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 83 रन बनाए. न्यूजीलैंड को 31 गेंदों में 109 रनों की जरूरत थी. भारतीय गेंदबाजों ने कीवी खिलाड़ियों पर दबाव बनाए रखा. कीवी खिलाड़ियों को जीत के लिए 25 गेंदों में 102 रन चाहिए थे. आखिरकार भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराते हुए सीरीज और अभी तक के मुकाबलों का (न्यूजीलैंड के खिलाफ) पहला मैच जीता. दरअसल इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के विजय रथ को भी रोक दिया है. भारतीय टीम पहली बार किसी टी-20 मैच में न्यूजीलैंड से जीती है. आंकड़ों पर गौर करें तो आज से पहले टी-20 क्रिकेट में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 बार भिड़ंत हुई है और हर बार टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. इनमें से दो मैच न्यूजीलैंड में दो मैच भारत में और एक साउथ अफ्रीका में खेला गया था. फिरोजशाह कोटला आशीष नेहरा ही नहीं बल्कि विराट कोहली और शिखर धवन का घरेलू मैदान है.फिलहाल अब भारत और न्यूजीलैंड 4 नवंबर को एक बार फिर राजकोट में आमने-सामने होंगे.

 

admin

Recent Posts

अपने ही लोगों की दुश्मन बनी म्यांमार सेना, किए हवाई हमले, 40 की मौत, कई घायल

पश्चिमी म्यांमार के एक गांव पर हुए हवाई हमले में कम से कम 40 लोग…

30 minutes ago

छत्तीसगढ़ के मुंगेली में बड़ा हादसा, प्लांट की चिमनी गिरने से 5 मजदूरों की मौत, कई घायल

छत्तीसगढ़ में एक प्लांट की चिमनी गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है।…

37 minutes ago

रोजगार मांगो के तो लाठियां पड़ेगी, 80 लाख की डकैती का खुला राज, चंद्रशेखर आजाद ने किया पर्दाफाश

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चन्द्रशेखर आजाद एक मामले में गुरुवार…

40 minutes ago

महाकुंभ में थूक जिहाद करेंगे कट्टरपंथी! iTV में सामने आई अंदर की बात, आग-बबूला हुए योगी

जहां एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी…

46 minutes ago

जनवरी में आयोजन होगा भारतीय फिल्म महोत्सव जर्मनी, इन फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग

फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन बोमन ईरानी की "द मेहता बॉयज" से होगा। स्क्रीनिंग के बाद…

60 minutes ago

इस शर्त पर खेलेंगे बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी, न्यूजीलैंड में विशेषज्ञ से भारतीय गेंदबाज ने ली सलाह

Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान चोटिल हुए थे.…

1 hour ago