भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर चल रहा है. इस मैच में हर किसी की नजर पेसर आशीष नेहरा और भारतीय कप्तान विराट कोहली पर रहेगी, वो इसलिए क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टी-20 मैच आशीष नेहरा का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच है. वहीं विराट कोहली अगर इस मैच में 148 रन बना लेते हैं तो वह टी-20 में 2000 रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे.