India vs Sri Lanka: भारत दौरे के लिए एंजेलो मैथ्यूज फिट
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के सीईओ एशले डे सिल्वा ने इस बारे में अपने बयान में कहा, “एंजेलो और कुसल दोनों ही पूरी तरह रिकवर हो चुके हैं और वह भारत के खिलाफ सीरीज में टीम में चयन के लिए मौजूद रहेंगे
October 31, 2017 5:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
कोलंबो: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भारत दौरे के लिए पर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज को पूरी तरह से फिट घोषित कर दिया है. मैथ्यूज, कुसल परेरा और असेला गुणारत्ने भी फिट हो गए हैं. संभवत: ये खिलाड़ी श्रीलंका टीम के साथ नवंबर में भारत दौरे पर आए. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के सीईओ एशले डे सिल्वा ने इस बारे में अपने बयान में कहा, “एंजेलो और कुसल दोनों ही पूरी तरह रिकवर हो चुके हैं और वह भारत के खिलाफ सीरीज में टीम में चयन के लिए मौजूद रहेंगे. साथ में असेला गुणारत्ने भी अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं. बता दें कि श्रीलंका टीम फिलहाल अपने बुरे दौर से गुजर रही है. टीम अब तक लगातार 16 मैच हार चुकी है. एक साल में तीन बार क्लीन स्वीप होने का शर्मनाक रिकॉर्ड भी टीम के साथ जुड़ गया है. भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज में श्रीलंका टीम 9-0 से बुरी तरह हारी थी. टीम के कोच निक पोथास ने कहा है कि यह तो तय है कि 16 मैच हारने के बाज आपकी मानसिक स्थिति कैसी होगी.
हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली जीत ने श्रीलंका टीम का मनोबल बढ़ाया है लेकिन भारत दौरा उसके लिए आसान नहीं होगा. हालांकि कोच पोथास का कहना है कि टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा खेला है. ईएई में में टीम ने कुछ ऐसा किया जो किसी और देश ने नहीं किया. हालांकि इसे आसानी से भुला दिया गया. बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच 16 नवंबर से तीन टेस्ट मैच सीरीज और इतने ही वनडे सीरीज खेली जानी है. ऐसे में श्रीलंका के लिए भारत दौरा आसान नहीं होगा क्योंकि इस टीम इंडिया अपने बेहतरीन दौर से गुजर रही है. पहले ऑस्ट्रेलिया और अब न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में हराने के बाद टीम का मनोबल बढ़ा हुआ है.