India vs New Zealand, 1st T20 Match Preview: न्यूजीलैंड से कभी नहीं जीता भारत, क्या हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन?
India vs New Zealand, 1st T20 Match Preview: न्यूजीलैंड से कभी नहीं जीता भारत, क्या हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन?
न्यूजीलैंड पर वनडे सीरीज में 2-1 से जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम की नजरें अब टी-20 सीरीज जीतने पर होगी. भारत के लिए यह सीरीज कई मायनों में अहम है क्योंकि अभी तक भारत न्यूजीलैंड को टी-20 मैच में शिकस्त नहीं दे पाया है
October 31, 2017 5:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: न्यूजीलैंड पर वनडे सीरीज में 2-1 से जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम की नजरें अब टी-20 सीरीज जीतने पर होगी. भारत के लिए यह सीरीज कई मायनों में अहम है क्योंकि अभी तक भारत न्यूजीलैंड को टी-20 मैच में शिकस्त नहीं दे पाया है. ऐसे में विराट सेना इस सीरीज को जीतकर न्यूजीलैंड को जवाब देना चाहेगी. बुधवार को दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में खेले जाने वाले इस पहले टी-20 मुकाबले में कप्तान विराट कोहली प्लेइंग इलेवन में किसी जगह देते हैं यह भी महत्वपूर्ण होगा. देखना होगा कि क्या विराट कोहली टीम के विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ छेड़छाड़ करते हैं या फिर पूरानी टीम लेकर ग्राउंड पर उतरते हैं. हालांकि आशीष नेहरा का ये आखिरी इंटरनेशनल मैच है इसलिए उनका प्लेइंग इलेवन में होना तय है. गेंदबाजी से पहले हम बल्लेबाजी पर नजर डाल लेते हैं. विराट कोहली रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी के साथ ही उतरेंगे क्योंकि ये दोनों ही बल्लेबाज अभी बेहतरीन फॉम से गुजर रहे हैं. मतलब पहला, दूसरा स्थान तो फिक्स रहेगा. तीसरे नंबर पर कोहली खुद बल्लेबाजी करने आते हैं.
इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी या फिर हार्दिक पांड्या का नंबर आता है, लेकिन कभी-कभी तेजी से रन बनाने के लिए इस पोजीशन में बदलाव भी देखने को मिलता है. मतलब इस क्रम में बदलाव की संभावना न के बराबर है. लेकिन अब देखना होगा कि कोहली मनीष पांडेय और केएल राहुल में से किसको प्लेइंग इलेवन में शामिल करते हैं. वैस केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर थे जबकि पांडेय को बल्लेबाजी का मौका मिला था और उन्होंने कुछ रन भी बनाए. अब बात आती है अक्षर पटेल और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की तो, कोहली शायद कुलदीप को बाहर बैठा सकते हैं क्योंकि अक्षर पटेल गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. अब बात करते हैं तेज गेंदबाज की तो फिलहाल टीम में तीन गेंदबाजों को दावेदारी है. पहला तो नेहरा का खेलना तय है, इधर भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह भी है. ऐसे में अब इन दोनों में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है. न्यूजीलैंड के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार ने गेंदबाजी तो अच्छी की थी लेकिन रन भी बहुत दिए थे. भुवनेश्वर कुमार ने अपने 10 ओवर के स्पेल में 92 रन दे दिए थे. ऐसे में कोहली बुमराह पर विश्वास कर सकते हैं.
टी-20 के लिहाज से न्यूजीलैंड की टीम भी कमजोर नहीं है. टीम के पास अच्छे और मैच विजेता खिलाड़ी हैं. कप्तान केन विलियमसन, मार्टिन गुप्टिल, टॉम लाथन जैसे बल्लेबाज हैं जो भारत को कड़ी टक्कर दे सकते हैं. न्यूजीलैंड की टी-20 टीम में रॉस टेलर को भी वापस बुला लिया गया है. टेलर चोटिल टोड एस्ले के स्थान पर टीम में शामिल किए गए हैं. ऐसे में न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी और मजबूत होती है. गेंदबाजी की बात करे तो न्यूजीलैंड के पास ट्रेंट बोल्ट ऐसे गेंदबाज हैं जो कि भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं. स्पिनर में ईश सोढ़ी हैं जो कि अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं. सोढ़ी ने पिछले साल खेले गए टी-20 विश्व कप मुकाबले में भारत को कड़ी टक्कर दी थी.
India T20 टीम: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, आशीष नेहरा, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, मनिष पांडेय, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, लोकेश राहुल.