दुबई: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईसीसी टी-20 रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए हैं. बुमराह ने पाकिस्तान के लेफ्ट आर्म स्पिनर इमाद वसीम को एक पायदान नीचे खिसकने के बाद रैंकिंग में टॉप स्थान हासिल किया है. ऐसे में बुमराह के पास भारत और न्यूजीलैंड के बीच 1 नवंबर से शुरू होने वाले टी-20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर खुद को टॉप पर बरकरार रखने का अच्छा मौका है. टी-20 के साथ-साथ बुमराह ने वनडे क्रिकेट में भी अपने क्रिकेट करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल कर ली है. फिलहाल बुमराह वनडे रैंकिंग में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. वहीं टी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली 811 अंकों के साथ टॉप पर बने हुए हैं. कोहली ने वनडे में साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया था.
टी-20 में कोहली ने बाद ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच और वेस्टइंडीज के इविन लुइस हैं. वहीं टी-20 टीम रैंकिंग की बात करे तो न्यूजीलैंड 125 अंक के साथ फिलहाल पहले स्थान पर है. ऐसे में भारत कल से शुरू हो रही तीन मैचों की सीरीज में जीत हासिल करता है तो पाकिस्तान रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच जाएगा. इधर न्यूजीलैंड, भारत से हार जाता है तो न्यूजीलैंड 114 अंक के साथ पांचवें स्थान पर खिसक जाएगा. भारत इस रैंकिंग में 116 प्वाइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर है. ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज पर 3-0 से विजय प्राप्त करता है तो 122 अंक के साथ रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगा.
आईसीसी की वनडे रैंकिंग में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली प्वाइंट्स के मामले में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है. फिलहाल रैंकिंग में विराट कोहली के 889 प्वाइंट्स हो गए हैं जो कि अभी तक किसी भी भारतीय बल्लेबाज का सर्वाधिक प्वाइंट्स है. इससे पहले 1998 में सचिन तेंदुलकर ने 887 प्वाइंट्स हासिल किए थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से मिली जीत और अच्छी बल्लेबाजी का फायदा टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजी रोहित शर्मा को भी मिला है. रोहित शर्मा के वनडे रैंकिंग में 799 प्वाइंट्स हो गए हैं. रोहित आईसीसी की वनडे रैंकिंग में सातवें नंबर पर बरकरार हैं.