Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ISIS के निशाने पर फीफा वर्ल्ड कप 2018, अब क्रिस्टियानो रोनाल्डो और नेमार का डरावना पोस्टर वायरल

ISIS के निशाने पर फीफा वर्ल्ड कप 2018, अब क्रिस्टियानो रोनाल्डो और नेमार का डरावना पोस्टर वायरल

रूस में अगले साल होने वाला फीफा वर्ल्ड कप 2018, आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के निशाने पर आ गया है. आईएसआईएस का अब फुटबॉल के स्टार प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्ड और की फोटो वाला पोस्टर वायरल हो रहा है

Advertisement
  • October 31, 2017 12:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मास्को: रूस में अगले साल होने वाला फीफा वर्ल्ड कप 2018, आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के निशाने पर आ गया है. आईएसआईएस का अब फुटबॉल के स्टार प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और की फोटो वाला पोस्टर वायरल हो रहा है. आईएसआईएस वाफा मीडिया फाउंडेशन की ओर से जारी इस नए पोस्टर में क्रिस्टियानो रोनाल्डो के चेहरे पर खून दिखाया गया है जबकि उनके पीछे चेहरे मास्क पहने, हाथ में बंदूक लिए एक आतंकी को खड़ा दिखाया गया है. जबकि दूसरे पोस्टर में रोनाल्ड के पीछे एक आतंकी चाकू के साथ खड़ा दिखाया गया है. पोस्टर में लगे फीफा वर्ल्ड कप के लोगों को भी तोड़ कर पेश किया गया है. पोस्टर पर लिखा है कि हमारे शब्द जो आप न तो सुनते हो और नहीं देखते हो, तो बस रूक जाइए, हम भी इंतजार कर रहे हैं. कुछ देर पहले जारी किए गए एक पोस्टर में एक जल्लाद को रियल मैड्रिड और स्पेशिन स्टार मार्को असेंसियो को दिखाया गया है और साथ में लिखा है मार्को असेंसियो जियोनिस है. बता दें कि जियोनिज्म यहूदियों का एक आंदोलन है, जो कि यहूदी भूमि के पुननिर्माण का समर्थन करता है. जिसे ऐतिहासिक रूप से इजराइल की भूमि कहा जाता है.

इससे पहले आईएसआईएस ने एक अन्य पोस्ट जारी किया था जिसमें नेमार को हथियार वाले एक जल्लाद के साथ दिखाया गया था. नेमार को इस फोटो में रोते हुए दिखाया गया है जबकि लियोनेल मेस्सी को को जमीन पर खून से लथपथ दिखाया गया था. कुछ दिन पहले आईएसआईएस ने एक प्रोपागेंडा पोस्टर जारी किया था. जिसमें महान फुटबालर लियोनेल मैस्सी सलाखों के पीछे खड़े हैं और उनकी एक आंख से खून के आंसू निकल रहा है. दरअसल दुनिया भर के फुटबाल प्रेमियों को जो कि रूस में फीफा वर्ल्ड कप देखने का प्लान तैयार कर रहे हैं उनको डराने के लिए आईएसआईएस ऐसा पोस्टर जारी कर रहा है. आईएसआईएस की ओर से पोस्टर जारी होने के तुरंत बाद रूस ने प्रशंसकों को आश्वासन दिया कि टूर्नामेंट को आंतकवाद से मुक्त रखने के लिए तैयार है. रूसी की नेशनल एंटी टेररिज्म कमेटी के प्रमुख ने कहा था कि वे इस टूर्नामेंट के लिए एक सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए पहले से ही तैयारी में जुटे हुए हैं. बता दें कि रूस के 11 शहरों में फीफा वर्ल्ड कप 2018 के मैच खेले जाएंगे. जबकि फाइनल मुकाबला मास्को के लूटनीकी स्टेडियम में खेला जाएगा.

Tags

Advertisement