बेंगलुरु: विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है. उसका श्रेय भी कोहली को ही दिया जा रहा. लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का मानना है कि खेल में सब कुछ आपके प्रदर्शन पर निर्भर करता है. रविवार को बैंगलुरु साहित्य महोत्सव में उन्होंने कहा कि मैच वो खिलाड़ी भी जिता सकते हैं जीसके बाजूओं पर टैटू नहीं होते. जीत के लिए यह भी जरूरी नहीं है कि उसकी इमेज माचोमैन की हो या फिर वह रॉक स्टार हो. रॉक स्टार छवि जीत दिलानें में थोड़ी मददगार होगी. राहुल द्रविड़ ने कहा कि विराट कोहली कभी-कभी ज्यादा आक्रामक हो जाते हैं. न्यूजीलैंड सीरीज के पहले उनके द्वारा दिए गए बयान में मुझे आक्रामकता नजर आई. लेकिन विराट कोहली विरोधी टीम के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम खिलाड़ी हैं. साथ ही उन्होंने यह कहते हुए विराट कोहली का बचाव भी किया कि वे कभी भी विराट की तरह टैटू नहीं बनवा सकते हैं.
उन्होंने कहा कि हम ग्राउंड पर खिलाड़ियों के बीच थोड़ी बातचीत चाहते हैं. उन्होंने कहा कि उनके शब्द उभरते क्रिकेटरों के लिए एक सावधानी है. विराट कोहली की कॉपी न करें. इस कार्यक्रम में उनसे अनिल कुंबले और विराट कोहली के विवाद के बारे में सवाल किया गया कि विराट खेल के मुकाबले काफी अधिक शक्तिशाली हैं, वे कोच के बनने और हटने तक का फैसला करते हैं. जिस पर द्रविड़ ने जवाब देते हुए कहा कि कुबंले आज भी महान खिलाड़ी हैं भारत कई जीत में अहम भूमिका निभाई है. आज के दौरे में कोच और कप्तान के बीच विवाद आम बाद हो गई है.
कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि वे एक दूसरे से असहमत होते है. मेरे साथ भी ऐसा हो सकता है मैं भी अंडर-19 को कोच हूं. वहीं, महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट के बारे में उन्होंने कहा कि अगर सिलेक्टर उन्हें चुनते हैं तो वह जब तक चाहें खेल सकते हैं. बता दें कि विराट कोहली ने रविवार को कानपुर में खेले गए आखिरी वनडे में सबसे तेज 9 हजार रन पूरे किए. विराट कोहली ने इस मैच में बेहरतीन बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतकीय पारी भी खेली. भारत ने यह मुकाबला 6 रन से जीतकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया.
अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…
लॉस एंजिलिस की आबादी 1 करोड़ से अधिक है। यह अमेरिका के सबसे घनी आबादी…
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…