टी-20 में बांग्लादेश के खिलाफ डेविड मिलर ने 35 गेंद में शतक जड़ रचा इतिहास
टी-20 में बांग्लादेश के खिलाफ डेविड मिलर ने 35 गेंद में शतक जड़ रचा इतिहास
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर ने रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए टी-20 मुकाबले में 35 बॉल में शतक जमाकर नया इतिहास रच दिया है. डेविड मिलर ने दक्षिण अफ्रीका के ही रिचर्ड लेवी के 45 गेंद में शतक जामने वाले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सबसे तेज शतक जामाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है
October 29, 2017 5:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पोशेस्ट्रूम: दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर ने रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में 35 बॉल में शतक जमाकर नया इतिहास रच दिया है. डेविड मिलर ने दक्षिण अफ्रीका के ही रिचर्ड लेवी के 45 गेंद में शतक जामने वाले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सबसे तेज शतक जामाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. लेवी ने साल 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 45 गेंद में शतक जड़ा था. डेविड मिलर की इस विस्फोटक पारी की बदौलत ही अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 224 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. मिलर बांग्लादेश के खिलाफ आज खेले गए मैच में 36 गेंद में नाबाद 101 रनों की पारी खेली. जिसमें 7 चौके और 9 छक्के शामिल हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रहा. 23 रन के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा जबकि 37 रन पर दूसरा. 73 रन के स्कोर पर टीम का तीसरा झटका लग गया. जिसके बाद बल्लेबाजी करने आए मिलर ने बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंद में 85 रनों की पारी खेली. मैच में सबसे अहम बात ये थी जब मिलर बैटिंग करने आए थे तो शून्यू के स्कोर पर ही उनको एक जीवनदान मिला. जिसके बाद वो जीवनदान का फायदा उठाते हुए बांग्लादेश के गेंदबाजों पर टूट पड़े. साउथ अफ्रीका ने इस मैच को 83 रन से जीत लिया.28 साल के डेविड मिलर बाएं हाथ के बल्लेबाज है. वे अब तक दक्षिण अफ्रीका की ओर से 100 वनडे मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 4 शतक के साथ 39.28 की औसत 2396 रन बनाए हैं. जबकि मिलर 57 टी-20 मैच खेल चुके हैं जिसमें 30.5 की औसत से 1032 रन बनाए हैं.
टी20 में तेज शतक लगाने वाले शीर्ष पांच बल्लेबाज
बल्लेबाज देश विपक्षी टीम गेंद खेलीं वर्ष
डेविड मिलर दक्षिण अफ्रीका बांग्लादेश 35 2017
रिचर्ड लेवी दक्षिण अफ्रीका न्यूजीलैंड 45 2012
फाफ डु प्लेसिस दक्षिण अफ्रीका वेस्टइंडीज 46 2015