India vs New Zealand 3rd ODI: 2017 में 2000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने विराट कोहली
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कानपुर वनडे में एक साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेले जा रहे तीसरे वनडे में 9 रन बनाते ही अंतरराष्ट्रीय मैच में 2000 रन पूरे कर लिए
October 29, 2017 12:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
कानपुर: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कानपुर वनडे में एक साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेले जा रहे तीसरे वनडे में 9 रन बनाते ही अंतरराष्ट्रीय मैच में 2000 रन पूरे कर लिए. कानपुर वनडे में 113 रनों की पारी खेलने के बाद कोहली का अब 40 अंतरराष्ट्रीय मैच में कुल 2104 रन हो गए हैं जो कि इस साल अब तक किसी भी बल्लेबाजी का सर्वाधिक रन है. कानपुर वनडे से पहले कोहली ने 39 मैच में 58.55 के औसत से 1991 रन बनाए थे. बता दें कि कोहली से पहले साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम अमला ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 1988 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं जबकि इंग्लैंड के जो रूट 1855 रन के स्था इस सूचि में तीसरे नंबर पर हैं.
बता दें कि विराट कोहली पहले ही वनडे क्रिकेट में वर्ष 2017 कैलेंडर में 1000 रन पूरे कर चुके हैं. जबकि टेस्ट में कोहली के नाम इस साल 449 और टी-20 मैच में 195 रन दर्ज हैं. विराट कोहली वनडे में शतक लगाने के मामले में इस साल ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉटिंग को पीछे छोड़ दिया है. न्यूजीलैंडे के खिलाफ कानपुर वनडे में शतक लगाने के बाद कोहली के नाम कुल 32 शतक दर्ज हो गए. विराट कोहली वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. जबकि 49 शतकों के साथ सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं. विराट कोहली ने साल 2016 में 2595 इंटरनेशनल रन बनाए थे. अब देखना होगा कि क्या विराट कोहली पिछले साल के अपने रिकॉर्ड को तोड़ पाते या नहीं. कोहली के पास इस साल अभी भी 12 मैच खेलने के लिए बचे हैं जो अगले दो महीनों में खेले जाएंगे. जिसमें न्यूजीलैंड के साथ टी-20 सीरीज और श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट-वनडे और टी-20 सीरीज खेली जानी है.
न्यूजीलैंड का जीत के लिए 338 रनों का लक्ष्य
कानपुर वनडे में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 337 रन बना सकी. भारत की ओरे से सलामी बल्लेबाजी रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली ने 200 से अधिक रनों की साझेदारी करते हुए दोनों ने शतक लगाए. रोहित ने 147 तो कोहली ने 113 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में खड़ा कर दिया है.