कानपुर: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज कानपुर में खेले जा रहे तीसरे और वनडे सीरीज के आखिरी मैच में विराट कोहली के नाम एक और वर्ल्ड रिकार्ड दर्ज हो गया. विराट कोहली ने कानपुर वनडे में 83 रन बनाते ही वह सबसे तेज 9 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए. आज के मैच को छोड़ दे तो कोहली के नाम फिलहाल 201 वनडे की 193 पारियों में 8917 रन हैं. बता दें कि फिलहाल सबसे तेज 9 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के नाम था. डिविलियर्स ने यह रिकॉर्ड इस साल बनाया था. डिविलियर्स ने 214 मैच की 205 पारियों में 9 हजार रन पूरे किए थे. डिविलियर्स से कम मैच और कम पारियों में 9 हजार रन बनाना विराट के लिए बड़ी उपलब्धि है. 9 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाजों सूचि में भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के साथ-साथ सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और राहुल द्रविड़ का नाम भी शामिल है.
बता दें कि 2017 में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर भी बन गए हैं. इस कैलेंडर वर्ष में विराट कोहली ने 1347 रन बनाए हैं. जबकि अभी कानपुर के आखिरी वनडे की पारी बची हुई है. कानपुर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खिताबी मुकाबला चल रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारत ने अच्छी शुरुआत करते हुए खबर लिखे जाने तक 28.2 ओवर में 154 रन बना लिए थे. क्रीज पर रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे है. रोहित शर्मा शतक के करीब 90 रन बल्लेबाजी कर रहे हैं जबकि कोहली अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं. इससे पहले पुणे में खेले गए दूसरे वनडे में भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली थी. मुंबई में खेले गए पहले वनडे में न्यूजीलैंड की टीम को जीत हासिल हुई थी.
तीसरे वनडे के लिए इस प्रकार हैं दोनों टीमें-
India 3rd ODI टीम- कोहली(कप्तान), रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, मनीष पांडेय, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, एम एस धोनी, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, शार्दूल ठाकुर.
New Zealand 3rd ODI टीम: केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डे ग्रांडहोमे, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम, हेनरी निकोल्स, एडम मिल्ने, कोलिन मुनरो, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनेर, टिम साउदी, रॉस टेलर, जॉर्ज वर्कर