Advertisement
  • होम
  • खेल
  • फ्रेंच ओपन सुपर सीरीज: सेमीफाइनल में हारीं पीवी सिंधु, फाइनल में पहुंचे श्रीकांत

फ्रेंच ओपन सुपर सीरीज: सेमीफाइनल में हारीं पीवी सिंधु, फाइनल में पहुंचे श्रीकांत

फ्रेंच ओपन सुपर सीरीज के सेमीफाइनल में रियो ओलंपिक 2016 की सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधु को हार का सामना करना पड़ा. शनिवार को हुए मुकाबले में जापान की अकाने यामागुची ने सिंधु को 21-14, 21-9 से मात दी. सीरीज का फाइनल मुकाबला रविवार को होगा. भारत के लिए अच्छी खबर यह रही कि भारतीय खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत पुरुष सिंगल्स में फाइनल में पहुंच गए हैं.

Advertisement
  • October 28, 2017 4:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पेरिसः फ्रेंच ओपन सुपर सीरीज के सेमीफाइनल में रियो ओलंपिक 2016 की सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधु को हार का सामना करना पड़ा. शनिवार को हुए मुकाबले में जापान की अकाने यामागुची ने सिंधु को 21-14, 21-9 से मात दी. सीरीज का फाइनल मुकाबला रविवार को होगा. भारत के लिए अच्छी खबर यह रही कि भारतीय खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत पुरुष सिंगल्स में फाइनल में पहुंच गए हैं. श्रीकांत ने हमवतन एचएस प्रणॉय को हराकर फ्रेंच ओपन सुपरसीरीज के फाइनल में प्रवेश किया है. अब फाइनल में रविवार को श्रीकांत का मुकाबला जापान के वर्ल्ड नंबर 4 खिलाड़ी केंटा निशिमोटो से होगा.
 
22 साल की सिंधु की यामागुची के आगे एक न चली. सिंधु पहला गेम हार चुकी थी. जिसके बाद दूसरे गेम में वह वापसी करने में एक बार फिर नाकामयाब रही. बताते चलें कि यामागुची ने ही साइना नेहवाल को दूसरे दौर में मात दी थी. सिंधु ने क्वार्टर फाइनल में चीन की चेन यूफेई को सीधे गेमों में 21-14, 21-14 से हराया था. यामागुची की पीवी सिंधु पर यह दूसरी जीत रही है. इससे पहले यामागुची ने 19 सितंबर, 2013 को योनेक्स ओपन में सिंधु को 21-6, 21-17 से हराया था.
 
पीवी सिंधु भी यामागुची को 28 नवंबर, 2015 मकाऊ ओपन, 18 मई, 2016 टोटल BWF थॉमस एंड उबर कप फाइनल्स और 14 दिसंबर, 2016 को खेले गए दुबई वर्ल्ड सुपर सीरीज फाइनल्स में मात दे चुकी हैं. फिलहाल खिताब के लिए फाइनल में यामागुची का सामना अब चीनी ताइपे की ताइ जु यिंग से होगा, जिन्होंने चीन की ही बिंगजियाओ को 21-14, 17-21, 21-8 से मात देते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई है.
 
 

Tags

Advertisement