Pro Kabaddi League 2017: गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स को हराकर क्या जीत की हैट्रिक लगा पाएगी पटना पाइरेट्स?
Pro Kabaddi League 2017: गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स को हराकर क्या जीत की हैट्रिक लगा पाएगी पटना पाइरेट्स?
प्रो कबड्डी लीग के 5वें सीजन का फाइनल मुकाबला शनिवार को गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स और पटना पाइरेट्स के बीच खेला जाएगा. प्रो कबड्डी लीग में गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स ने पहली बार हिस्सा लिया और अपनी काबिलियत की बदौलत अब वह फाइनल में है. वहीं चैंपियन टीम पटना पाइरेट्स प्रो कबड्डी लीग के तीसरे और चौथे सीजन का खिताब अपने नाम कर चुकी है.
October 28, 2017 11:30 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
चेन्नईः प्रो कबड्डी लीग के 5वें सीजन का फाइनल मुकाबला शनिवार को गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स और पटना पाइरेट्स के बीच खेला जाएगा. प्रो कबड्डी लीग में गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स ने पहली बार हिस्सा लिया और अपनी काबिलियत की बदौलत अब वह फाइनल में है. वहीं चैंपियन टीम पटना पाइरेट्स प्रो कबड्डी लीग के तीसरे और चौथे सीजन का खिताब अपने नाम कर चुकी है. गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स और पटना पाइरेट्स के बीच मुकाबला चेन्नई के जवाहर लाल नेहरू इनडोर स्टेडियम में शनिवार शाम 8 बजे से शुरु होगा.
गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स ने क्वालिफायर मैच में बंगाल वॉरियर्स को 42-17 से करारी शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई. पटना पाइरेट्स ने दूसरे एलिमिनेटर मैच में कप्तान प्रदीप नरवाल के शानदार खेल के दम पर वॉरियर्स को करीबी मुकाबले में 47-44 से मात दी और तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई. एक वक्त के लिए ऐसा लगा था कि वॉरियर्स इस मैच पर जीत हासिल कर फाइनल में जगह बना लेंगे, लेकिन पटना के कप्तान प्रदीप नरवाल ने न सिर्फ टीम की लाज बचाई बल्कि अपने शानदार खेल के दम पर फाइनल में भी जगह बनाई.
शानदार फॉर्म में चल रहे पटना पाइरेट्स के कप्तान प्रदीप नरवाल ने अपनी जीत पर कहा, ‘हमने इस सीजन की शुरुआत सिर्फ एक लक्ष्य के साथ की थी और वो खिताब की हैट्रिक लगाना है. लीग के 5वें सीजन में अब तक का हमारा सफर शानदार रहा है, जिसमें हर खिलाड़ी ने अपना बेस्ट दिया है.’ फाइनल मुकाबले से पहले गुजरात के ईरानी कप्तान फजल अत्रछालि ने कहा, ‘हम एक टीम की तरह खेले हैं, जहां भाषा में अंतर के बावजूद भी कोई समस्या नहीं हुई. हमारी नजर अब सिर्फ खिताब पर है.’
बताते चलें कि तीन महीनों तक चलने वाली इस टूर्नामेंट में 12 टीमें 137 मुकाबलों में भिड़ चुकी हैं. शनिवार को होने वाले फाइनल मुकाबले में पटना पाइरेट्स की ओर से माना जा रहा है कि यह खिलाड़ी खेल का रुख मोड़ सकते हैं:
रेडर्स- प्रदीप नरवाल (कप्तान), मोनू गोयत.
डिफेंडर्स- विशाल माने, सचिन शिंघाड़े.
ऑलराउंडर्स- जवाहर डागर, विजय.
वहीं, गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स की ओर से यह वो खिलाड़ी हैं, जो पहली बार खिताब जीतने में अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं:
रेडर्स- महेंद्र राजपूत, सुकेश हेगड़े, सचिन.
डिफेंडर्स- फजल अत्रछालि (कप्तान), अबोजर मिघानी, प्रवेश बैंसवाल.