नई दिल्ली: प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सीजन का रोमांच अब अंतिम चरण में है. 28 जुलाई से शुरू हुए इस सीजन में 12 टीमों ने हिस्सा लिया था. पिछले तीन महीनों से चल रही इस लीग में शामिल सभी टीमें खिताब की दावेदारी के लिए विरोधी टीमों को पटखनी दे रही थीं, लेकिन गुरुवार को हुए क्वालीफायर-2 मुकबाले के बाद यह साफ हो गया कि फाइनल में मुकाबला किस टीम के साथ होगा. गुरुवार को चेन्नई के जवाहर लाल इंदौर स्टेडियम में खेले गए दूसरे क्वालीफायर मुकालबे में पटना पाइरेट्स ने बंगाल वॉरियर्स को हराकर लगातार तीसरी बार फाइनल में जगह बना ली है. जबकि गुजरात फॉरच्यूनजायंट्स क्वालीफायर मुकाबला-1 को जीतकर पहले ही फाइनल में प्रवेश कर गया था. अब पटना पाइरेट्स और गुजरात फॉरच्यूनजायंट्स के बीच 28 अक्टूबर को प्रो कबड्डी का फाइनल मैच खेला जाएगा.
जोन-ए
टीम मैच जीते हारे टाइ कुल प्वाइंट
गुजरात फॉर्चूनजायंट्स– 22 15 4 3 87
हरियाणा स्टीलर्स– 22 13 5 4 79
पुनेरी पटलन – 22 15 7 0 80
यू मुंबा- 22 10 12 0 56
जयपुर पिंक पैंथर्स- 22 8 13 1 51
दबंग दिल्ली- 22 5 16 1 38
जोन-बी
बंगाल वारियर्स- 22 11 5 6 77
पटना पायरेट्स- 22 10 7 5 71
यूपी योद्धा – 22 8 10 4 60
तेलेगू टाइटंस- 22 7 12 3 52
बेंगलुरु बुल्स- 22 8 11 3 57
तमिल तलाइवास- 22 8 11 3 57
प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सीजन में अब तक कुल 264 मैच खेले जा चुके हैं. 12 टीमों के बीच 22-22 मैचों का मुकाबला हुआ है. गुरुवार को हुए क्लालीफायर-2 मुकाबले में पटना ने बंगाल पर 47-44 से जीत हासिल करते हुए फाइनल में प्रवेश किया. इससे पहले मंगलवार को गुजरात ने क्वालीफायर-1 मुकाबले में बंगाल को मात देकर फाइनल में प्रवेश कर गया था. इस क्वालीफायर मुकाबले में पटना की टीम शुरू से ही आगे चल रही थी. हाफ टाइम तक पटना 21-12 से आगे था. पहले हाफ में पटना के डिफेंस ने शानदार खेल दिखाया है जबकि बंगाल टेकल में बस तीन ही अंक हासिल किए थे, बंगाल के लिए प्रदीप को रोकना मुश्किल हो रहा था जो लगातार हर रेड में अंक ला रहे थे. रेड में उन्होंने तीनों डिफेंडरों को बाहर कर दिया था.