कानपुर: टीम इंडिया न्यूजीलैंड के साथ तीसरे वनडे मुकाबले के लिए गुरुवार को कानपुर पहुंच गई. कानपुर पहुंचने पर टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों का स्वागत भी अलग अंदाज में हुआ. खिलाड़ियों को भगवा शॉल ओढ़ा कर उनका वेलकम किया गया. साथ ही उन्हें फूल भी दिए गए. खिलाड़ियों के पहुंचने से पहले होटल को पारंपरिक अंदाज में सजाया गया है. बता दें कि तीन वनडे मैचों की सीरीज में दोनों टीमें एक-एक मुकाबले जीतकर बराबरी पर हैं. ऐसे में रविवार को खेले जाने वाला कानपुर वनडे सीरीज का निर्णायक मैच होगा. बुधवार को पुणे में खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से मात दी थी. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 230 रन बना सकी. न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी खराब रही, टीम का कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल पाया. हेनरी निकल्स ने सर्वाधिक 42 रनों की पारी खेली.
जवाब में भारतीय टीम ने चार ओवर शेष रहते ही 4 विकेट के नुकसान पर 230 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत की ओर से सलामी बल्लेबाजी शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 84 गेंद में 68 रनों की पारी खेली थी. जबकि चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए दिनेश कार्तिक ने 92 गेंद में नाबाग 64 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई. भारतीय गेंदबाजी की बात करे तो भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 3 अहम विकेट झटके. जबकि जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को 2-2 मिले. हार्दिक पांड्या अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लेकर न्यूजीलैंड के स्कोर को 230 रन पर रोक दिया.
सीरीज में 1-1 की बराबरी के बाद कानपुर में होने वाला सीरीज के तीसरा और आखिरी मुकाबला निर्णायक होगा. इस मैच को जीतने वाली टीम सीरीज पर कब्जा कर लेगी. फिलहाल दोनों टीमों के खेल पर नजर डाले तो एक तरह भारतीय टीम एक और घरेलू सीरीज जीतकर अपने रिकॉर्ड को और बेहतर करने के लिए उतरेगी तो दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम भारत में सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी.