पुणे: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे आज पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच को लेकर सारे सस्पेंस खत्म हो गए. बता दे कि मैच को लेकर पिच फिक्सिंग के आरोप सामने आए थे. जिसमें पिच क्यूरेटर को मैच से पहले लोगों को पिच से छेड़छाड़ की इजाजत देते पकड़ा गया था. स्टिंग ऑपरेशन सामने आने के बाद पिच क्यूरेटर पांडुरंग सलगांवकर को सस्पेंड कर दिया गया है. बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पांडुरंग को महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) में पिच क्यूरेटर के पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. उन्होंने कहा कि एमसीए इस मामले पर एक जांच आयोग भई बैठाएगा.
सलगांवकर को सस्पेंड किए जाने के बाद बीसीसीआई के पिच क्यूरेटर रमेश मामुनकर पुणे पिच की देखरेख कर रहे हैं. मैच से पहले बीसीसीआई ने पिच को सही बताया फिर उसके बाद आईसीसी ने भी इसे हरी झंडी दे दी. स्टिंग ऑपरेशन में पांडुरंग 5 मिनट में पिच का बर्ताव बदलने की बात कर रहे हैं. इसके साथ-साथ वे पिच की तैयारी को लेकर गोपनीय जानकारी को भी कैमरे के सामने उजागर की है. साथ में सट्टेबाजों के मन के मुताबिक पिच बनाने का भी आश्वासन दिया था. स्टिंग में यह देखने को मिला है कि सलगांवकर ने पुणे की पिच पर प्रतिबंधित कील वाले जूते पहनकर चलने दिया साथ में साथ में उन्होंने पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलने का भी आश्वासन दिया है.
सलगांवकर ने यह भी कहा है कि इस विकेट पर 300 से अधिक रन बन सकते हैं. साथ में उन्होंने यह भी बताया कि 337 के आसपास तक के स्कोर पर भी इस पिच पर चेज किया जा सकता है. बता दें कि सलगांवकर ने 1971-82 के दौरान तेज गेंदबाज के रूप में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व किया था. वे महाराष्ट्र रणजी टीम के प्रमुख चयनकर्ता के रूप में भी काम कर चुके हैं.