पुणे: दूसरे वनडे में भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया है. न्यूजीलैंड के 231 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकासान पर 4 ओवर शेष रहते ही मैच को जीत लिया. इसी जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली ही. अब कानपुर में सीरीज के लिए फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. आज के मैच में भारत की ओर से दो शिखर धवन और दिनेश कार्तिक ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली. शिखर ने 84 गेंद में 68 तो कार्तिक ने 92 गेंद में 64 रनों की पारी खेली. बता दें कि शुुरुआत में रोहित शर्मा के रूप में टीम को पहला झटका लगा था. रोहित शर्मा 7 रन के स्कोर पर टिम सउदी का शिकार बने. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विरोट कोहली भी आज ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और 29 रन के स्कोर पर अपना विकेट गवां बैठे. विराट ने धवन के साथ अच्छी बल्लेबाजी करते हुए कीवियो को बल्ले से भरपूर जवाब दे रहे थे. इससे पहले सलामी बल्लेबाजी रोहित शर्मा टिम साउदी की गेंद को नीचे मारना चाहते थे लेकिन गेंद ऊपर आ गई और सात रन के निजी स्कोर पर शॉर्ट स्क्वॉयर लेग पर खड़े मुनरो को कैच थमा बैठे.
भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 50 ओवर में 230 रन बना सकी. न्यूजीलैंड की ओर से हेनरी निकल्स ने सर्वाधिक 42 रनों का पारी खेली. भुनेश्वर कुमार ने अच्छी बल्लेबीजा कर रहे हेनरी निकल्स को 42 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया है. हेनरी भुनेश्वर कुमार की अंदर आती गेंद पर चकमा खा गए और बोल्ड हो गए. इससे पहले अक्षर पटेल ने टॉम लाथम को बोल्ड किया था. अक्षर की राउंड द विकेट गेंद को टॉम लाथम ने स्वीप करने की कोशिश चकमा खा गए और 38 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुए लाथम. चौथे विकेट के रूप में रॉस टेलर को हार्दिक पांड्या ने चलता किया. पिछले मैच में अच्छी बल्लेबाजी करने वाले टेलर इस मैच में केवल 21 रन ही बना सके. इससे पहले तीसरे विकेट के रुप में कोलिन मुनरो भुनेश्वर कुमार का दूसरा शिकार बने.
– इससे पहले 20 रन के स्कोर पर मार्टिन गुप्टिल का विकेट गिरा जबकि 25 रन के स्कोर पर कप्तान केन विलियमसन भी चलता बले. भुनेश्वर कुमार ने 11 रन के स्कोर पर गुप्टिल को वापस भेजा जबकि कप्तान विलिमयसन को जसप्रीत बुमराह ने चलता किया. न्यूजीलैंड के 26 ओवर में 100 रन पूरे हुए लेकिन चार बड़े विकेट पहले ही गिर चुके हैं. ऐसे में न्यूजीलैंड को अगर एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचना है तो लाथम को एक बड़ी पारी खेलनी ही होगी.
– हार्दिक पांड्या की शॉर्ट बॉल को पुल करना चाहते थे रॉस टेलर लेकिन गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए विकेट के पिछे खड़े महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में चली गई. रॉस टेलर 21 रन के स्कोर पर आउट हुए. भारत को चौथी कामयाबी मिलते ही न्यूजीलैंड की टीम मुश्किल में फस गई है.
– न्यूजीलैंड ने 50 रन पूरे कर लिए हैं. टॉम लाथम और रॉस टेलर के बीच एक साझेदारी पनप रही है. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर अब तक 41 गेंदों पर 23 रन जोड़ चुके हैं. इसी जोड़ी ने पिछले वनडे में भारत की हार की पटकथा लिखी थी लिहाजा इस जोड़ी को जल्दी से जल्दी तोड़नी होगी नहीं तो साझेदारी लंबी होने पर भारत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
– न्यूजीलैंड का टॉप ऑर्डर पवेलियन वापस लौट चुका है. मैदान पर वो जोड़ी आ गई है जिसने पहले वनडे में 200 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप करके अपनी टीम को जीत दिलाई थी. भारतीय गेंदबाज ने कसी हुई गेंदबाजी की है. ना सिर्फ विकेट हासिल किए बल्कि रन गति को भी स्लो कर दिया है. पहले पावर प्ले में न्यूजीलैंड की टीम तीन विकेट गंवा चुकी है और अब अगर एक विकेट और गिर जाता है तो फिर संकट में फंस सकती है मेहमान टीम.
– भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह दूसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई खेले गए पहले वनडे मैच मिली हार के बाद भारतीय टीम पर सीरीज में हार का खतरा मंडरा रहा है. तीन वनडे मैचों की सीरीज में अगर न्यूजीलैंड की टीम आज का मैच जीत जाती है तो भारत पर 2-0 की अजेय बढ़त टीम को मिल जाएगी. ऐसे में अगर सीरीज को बचाना है तो भारत को हर हाल में आज का मैच जीतना होगा.
मैच ऑफिसियल-
मैच अंपायर– चेट्टीथोडी शम्सुद्दीन, रॉड टकर
थर्ड अंपायर– माइकल गॉफ
भारत– रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धोनी, हार्दिक पटेल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल.
न्यूजीलैंड- मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लाथम, हेनरी निकल्स, कोलिन डे ग्रैंडहोम, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्न, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट.