नई दिल्लीः प्रो कबड्डी 2017 के सीजन-5 में मंगलवार को पहला मैच गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स और बंगाल वॉरियर्स, दूसरा मुकाबला पुणेरी पलटन और पटना पाइरेट्स के बीच खेला जाएगा. सोमवार को खेले गए मैच में पटना पाइरेट्स के कैप्टन प्रदीप नरवाल प्रो कबड्डी लीग इतिहास के एक सीजन में 300 अंक लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. प्रदीप नरवाल कमाल के रेडर हैं. प्रदीप ने यह उपलब्धि हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ खेले गए मैच में हासिल की. प्रदीप ने 32 रेड में 34 अंक लिए. प्रदीप के इसी प्रदर्शन ने पटना को लीग के एलिमिनेटर-3 में पहुंचा दिया है, जहां उसका सामना पुणेरी पलटन से होगा. इससे पहले एक सीजन में सबसे ज्यादा अंक लेने वाले खिलाड़ी का रिकॉर्ड भी प्रदीप के नाम पर दर्ज है.
अंकों के गणित में प्रदीप के बाद बेंगलुरू बुल्स के कप्तान रोहित कुमार 231 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. इस सीजन की नई टीम तमिल थलाइवाज़ के खिलाड़ी अजय ठाकुर 222 अंकों से साथ तीसरे स्थान पर हैं. रेड अंक जुटाने में भी प्रदीप पहले स्थान पर हैं. प्रदीप से पहले रोहित कुमार के नाम पर एक मैच में सबसे ज्यादा रेड अंक लेने का रिकॉर्ड दर्ज था. रोहित ने यूपी योद्धा के खिलाफ 30 अंक लिए थे. लीग के कार्यक्रम पर गौर करें तो मंगलवार को क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर-3 मुकाबले खेले जाएंगे. क्वालीफायर-1 में जोन-ए में टॉप टीम गुजरात फार्च्यून जायंट्स और जोन-बी में टॉप टीम बंगाल वॉरियर्स आपस में भिड़ेंगी.
गुजरात और बंगाल के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी. जो भी टीम इस मुकाबले में हारेगी उसे फाइनल में जाने का एक और मौका मिलेगा. एलिमिनेटर-3 में जीतने वाली टीम का सामना क्वालीफायर-1 में हारने वाली टीम से क्वालीफायर-2 में होगा. जीतने वाली टीम सीधे फाइनल खेलेगी. फाइनल मुकाबला 28 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा. वहीं क्वालीफायर-2 भी चेन्नई में ही होगा. पटना के पास जहां उसके ‘डुबकी किंग’ कैप्टन प्रदीप नरवाल और बेहतरीन रेडर मोनू गोयत हैं. वहीं पुणे के पास बेहतरीन डिफेंडर्स की टीम है. सीजन-5 की खिताबी जंग इस बार काफी रोमांचक होने वाली है.