नई दिल्ली: अंतराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ यानी ISSF विश्वकप फाइनल मुकाबले में भारत के स्टार निशानेबाज जीतू राय और हीना सिद्धू ने भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया है. दोनों खिलाड़ियों की मिक्स्ड टीम ने 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता.भारतीय खिलाड़ियों का मुकाबला फ्रांस और चीन के निशानेबाजों के साथ था. फ्रांस ने सिल्वर मेडल जाती जबकि चीन के हाथ ब्रॉन्च मेडल लगा. गौरतलब है कि जीतू और हीना की जोड़ी का ये तीसरा मेडल है इससे पहले जून में गवाला में हुए इवेंट में भी इनकी जोड़ी ने गोल्ड पर निशाना साधा था और फिर इसके बाद दिल्ली में ISSF मुकाबले में भी दोनों की जोड़ी ने गोल्ड पर निशाना लगाया था.
विश्वकप के इस मुकाबले में भारत की तरफ से दो टीमें मैदान में हैं. पिस्टल स्पर्धा में जीतू राय और हीना सिद्धू की जोड़ी है जबकि एयर राइफल स्पर्धा में दीपक कुमार और मेघना की जोड़ी मैदान में है. जीतू राय के बाद अब दीपक कुमार और मेघना से भी गोल्ड की उम्मीद है.
इस वर्ल्ड कप में दुनियाभर की कुल 25 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इनमें से 8 टीमें मिक्स्ड टीम 10 मीटर एयर लाइफल इवेंट और 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में हिस्सा लेंगी. खास बात ये है कि मिक्स्ड टीम एयर पिस्टल स्पर्धा 2020 टोक्यो ओलंपिक में शामिल होने वाली नई स्पर्धा है.