NZ के खिलाफ T20 सीरीज और SL के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान

1 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरु हो रही टी-20 सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान कर दिया गया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 टीम में मोहम्मद सिराज और श्रेयस अय्यर के रूप में दो नए चेहरे शामिल हैं.

Advertisement
NZ के खिलाफ T20 सीरीज और SL के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान

Admin

  • October 23, 2017 8:31 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई : बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी 20 सीरीज और श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. 1 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरु हो रही टी-20 सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान कर दिया गया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 टीम में मोहम्मद सिराज और श्रेयस अय्यर के रूप में दो नए चेहरे शामिल हैं. आशीष नेहरा इस टी-20 सीरीज का पहला मैच खेलेंगे जिसके बाद वह क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. वहीं संभावना जताई जा रही है कि मोहम्मद सिराज और श्रेयस अय्यर को तीसरे टी-20 मैच में डेब्यू का मौका मिल सकता है. वहीं श्रीलंका के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. टेस्ट टीम में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की वापसी हुई है. 
 
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टी20 दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेला जाना है. माना जा रहा है कि नेहरा का यह आखिरी टी20 हो सकता है. दूसर टी-20 राजकोट में 4 नवंबर को जबकि तीसरा मैच तिरुवनंतपुरम में 7 नवंबर को खेला जाएगा. हैदराबाद के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और मुंबई के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को न्यूजीलैंड के खिलाफ एक नवंबर से शुरु हो रही तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला के लिये भारतीय टीम में शामिल किया गया है. 
 
टीम की घोषणा करते हुए चयन समिति के प्रमुख एमएके प्रसाद ने कहा कि कप्तान के लिये भी रोटेशन नीति लागू होगी. ऐसा कहा जा रहा है कि कोहली को आखिरी टेस्ट और श्रीलंका के खिलाफ वनडे श्रृंखला में आराम दिया जा सकता है. ताकि कोहली दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए उपलब्ध हो सकें. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए सलामी बल्लेबाज मुरली विजय फिट होकर टीम में लौटे हैं, आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ने टेस्ट टीम में वापसी की है जबकि तीसरे विशेषज्ञ स्पिनर कुलदीप यादव हैं. वहीं तेज गेंदबाज उमेश यादव, मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा ने भी टेस्ट में वापसी की है. 
 
टी-20 टीम : विराट कोहली(कप्तान), रोहित शर्मा(उप कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धोनी(विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज.
 
टेस्ट टीम : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), लोकेश राहुल, मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार और इशांत शर्मा.
 
 

Tags

Advertisement