मुंबईः टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 6 विकेट से हराया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 280 रन बनाए और न्यूजीलैंड को 281 रनों का लक्ष्य दिया. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने 200वें वनडे में अपनी पारी में 125 गेंदें खेलीं और नौ चौके और दो छक्के लगाए. इसी के साथ कोहली ने अपने करियर का 31वां वनडे शतक पूरा किया. न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने सबसे अधिक चार विकेट लिए, वहीं सेंटनर और साउदी को एक-एक विकेट मिला. विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. भारतीय टीम में कप्तान कोहली के अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिक पाया. न्यूजीलैंड को पहला झटका 10वें ओवर में लगा, जब जसप्रीत बुमराह की गेंद पर कोलिन मुनरो को दिनेश कार्तिक ने कैच कर लिया. दूसरा विकेट कप्तान केन विलियमसन का रहा, जो 13वें ओवर में कुलदीप यादव की गेंद पर केदार जाधव को कैच दे बैठे. हार्दिक पंड्या ने 18वें ओवर में मार्टिन गप्टिल (32) को आउट करके न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिराया. जिसके बाद संभलते हुए रॉस टेलर और टॉम लेथम ने टीम की नैया पार लगाई.
लेथम ने अपना शतक पूरा करते हुए 102 गेंद में 103 रन बनाए. रॉस टेलर महज पांच रन से शतक लगाने से चूक गए. 281 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए मेहमान टीम की ओर से टॉम लेथम ने शतक और रॉस टेलर ने अर्धशतक जड़कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया था. भारतीय खिलाड़ियों ने इनका विकेट झटकने की काफी कोशिशें कीं लेकिन उनकी सभी कोशिशें बेकार साबित हुई. भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और 29 रन पर शिखर धवन और रोहित शर्मा पवेलियन लौट गए. इसके बाद अपने 200वें वनडे में बल्लेबाजी के लिए आए कप्तान विराट कोहली ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए केदार जाधव के साथ मिलकर 42 रन जोड़ दिए.
भारतीय टीम में अजिंक्य रहाणे की जगह शिखर धवन टीम में शामिल हैं. मनीष पांडे की जगह दिनेश कार्तिक को शामिल किया गया है. आज विराट कोहली अपना 200वां वनडे खेल रहे थे. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए मुंबई वनडे बहुत खास था. विराट चाहते थे कि उनके करियर का 200 वनडे वह शतक और भारतीय टीम की जीत के साथ पूरा करें लेकिन उनकी जीत की हसरत अधूरी रह गई. कोहली ने अब तक 199 वनडे मैचों में 55.14 की औसत से 8767 रन बनाए हैं, जिसमें 30 शतक और 45 अर्धशतक भी शामिल हैं. वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया के रिकॉर्ड की बात करें तो वह बहुत ही शानदार रहा है. यहां खेले 18 वनडे मैचों में भारतीय टीम ने 10 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जिसमें वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ जीत भी शामिल है.