Categories: खेल

एशिया कप हॉकी 2017: 10 साल बाद भारत बना चैंपियन, मलेशिया को 2-1 से हराया

ढाकाः भारत ने रविवार को ढाका में खेले जा रहे 10वें एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में मलेशिया को 2-1से मात देकर टूर्नामेंट पर कब्जा कर लिया. मलेशियाई टीम पहली बार एशिया कप के फाइनल में पहुंची थी. इस रोमांचक मुकाबले में छठी वर्ल्ड रैंकिंग वाली भारतीय टीम के आगे मलेशियाई टीम बेबस नजर आई. भारत की ओर से रमनदीप सिंह और ललित उपाध्याय ने एक-एक गोल किया. भारत ने सुपर-4 मुकाबले में भी मलेशिया को 6-2 से रौंदा था. दूसरी ओर पाकिस्तान ने कोरिया को 6-3 से हराकर टूर्नामेंट में तीसरा स्थान हासिल किया.
मनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारत टीम ने 10 साल बाद एक बार फिर एशियाई हॉकी का ताज हासिल कर लिया है. एशिया कप में भारत का यह तीसरा खिताब रहा. इससे पहले भारत 2003 और 2007 में भी एशिया कप पर कब्जा कर चुका है. मौलाना भाशानी हॉकी स्टेडियम में खेले जा रहे फाइनल में भारतीय खिलाड़ियों ने पहले ही क्वार्टर की शुरुआत में जबरदस्त खेल दिखाया. मैच में भारत की ओर से रमनदीप सिंह ने तीसरे ही मिनट में 1-0 से बढ़त ले ली थी. मलेशियाई टीम को पेनल्टी कॉर्नर का मौका मिला लेकिन उन्होंने वह मौका गंवा दिया.
भारत को भी पेनल्टी कॉर्नर के दो मौके मिले लेकिन दोनों मौके बेकार गए. जिसके बाद ललित उपाध्याय ने 29वें मिनट में गोल कर भारत का स्कोर 2-0 कर दिया. तीसरा क्वार्टर बिना गोल के बीता, भारत की 2-0 से बढ़त कायम रही. आखिरी क्वार्टर में भी भारत मलेशिया पर हावी रहा. लेकिन, रिबाउंड पर मलेशिया ने गोल कर स्कोर 1-2 कर दिया. जिसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने मलेशियाई टीम को बढ़त का कोई मौका नहीं दिया और 10 साल बाद खिताब पर कब्जा कर लिया.
बता दें कि साल 1982 में मेजबान पाकिस्तान ने एशिया कप पर कब्जा किया था. इस मैच में भारत उपविजेता रहा था. जिसके बाद 1985, 1989 और 1994 में भी भारत फाइनल तक पहुंचा लेकिन जीत हासिल न कर सका. साल 2003 में भारत ने पाकिस्तान को हराकर पहली बार एशिया कप पर कब्जा जमाया था. 2007 में भी भारत ने द. कोरिया को हराकर अपनी बादशाहत बरकरार रखी थी. 2013 में भारत फाइनल में पहुंचा लेकिन द. कोरिया ने भारत को मात दे दी. अब 2017 में भारत ने 10 साल के खिताब के सूखे को खत्म करते हुए मलेशिया को 2-1 से हराकर टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया.
admin

Recent Posts

महाराष्ट्र-झारखंड में BJP ने किया खेला, गिरिराज सिंह ने ठोका दावा, NDA लहराएगा जीत का झंडा

नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को…

12 minutes ago

भारतीय महिला हॉकी टीम ने चीन को हराकर एशियन चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की

भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया…

15 minutes ago

महाराष्ट्र चुनाव: 288 सीटों पर 5 बजे तक 58 फीसदी मतदान, गढ़चिरौली में सबसे ज्यादा 69.63% वोटिंग

महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर बुधवार की शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ.…

34 minutes ago

मौलाना ने दी हिंदुओं को धमकी, धर्मस्थल को बचाने की कोशिश, बाबरी मस्जिद की आ गई याद

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने…

43 minutes ago

एग्जिट पोल्स की खुली पोल, सर्वे में सामने आई चौंकाने वाली बात!

साल 2024 में तीन बड़े चुनावों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। ये वही…

53 minutes ago

एआर रहमान ने तलाक के ऐलान के बाद ये क्या कर दिया? लोगों ने तो मजे ले लिए

एआर रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमने ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की…

53 minutes ago