Categories: खेल

प्रो कबड्डी के अब तक के 4 सीजन के विजेता, टॉप रेडर्स, टॉप डिफेंडर्स, सबसे अहम खिलाड़ी

नई दिल्लीः प्रो कबड्डी लीग 2017 करीब-करीब खत्म होने वाला है. इस लीग का यह 5वां सीजन है. अगले हफ्ते किसी एक टीम के सिर पर इस सीजन की जीत का ताज सजेगा. इस बार लगभग सभी 12 टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. 21 अक्टूबर से लीग का एलिमिनेशन राउंड शुरू हो गया है. इस राउंड में सिर्फ 6 टीमें हिस्सा लेंगी. अब हम आपको बताने जा रहे हैं प्रो कबड्डी के अब तक के 4 सीजन के विजेताओं के बारे में, टीम के टॉप रेडर्स, टॉप डिफेंडर्स के बारे में और लीग के सबसे अहम खिलाड़ी के बारे में.
सीजन-1 (जयपुर पिंक पैंथर्स)
साल 2014 में प्रो कबड्डी लीग की शुरूआत हुई थी. इस सीजन के बाद देश में कबड्डी को उसकी खोई हुई पहचान मिल गई. प्रो कबड्डी लीग ने कई प्रतिभावान खिलाड़ियों को रातोंरात स्टार बना दिया. खेलप्रेमी अब कबड्डी के खिलाड़ियों को पहचानने लगे थे. इसके पहले सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स ने खिताब पर कब्जा जमाया. जयपुर पिंक पैंथर्स ने यू मुंबा टीम को 35-24 के स्कोर से मात देते हुए लीग का पहला खिताब अपने नाम किया. रोहित राना और मनिंदर सिंह जयपुर पिंक पैंथर्स के स्टार प्लेयर थे. रोहित और मनिंदर ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में टीम को अविश्वसनीय जीत दिलाई थी.
सीजन-2 (यू-मुंबा)
प्रो कबड्डी लीग के दूसरे सीजन में मुंबई की यू मुंबा टीम ने अपनी हार का बदला लेते हुए खिताब अपने नाम किया. इस सीजन के फाइनल में यू-मुंबा ने बेंगलुरु बुल्स को फाइनल में हराया. यू मुंबा टीम पूरी तरह से अपने रेडर्स पर निर्भर थी. इसके साथ ही टीम ने इस बार लाजवाब डिफेंस की वजह से बेंगलुरु बुल्स को काफी अंतर से हराया.
सीजन-3 (पटना पाइरेट्स)
पटना पाइरेट्स वह टीम, जो लीग के दोनों सीजनों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. तीसरे सीजन में पटना पाइरेट्स ने दोनों सीजन के अपने खराब प्रदर्शन को सुधारते हुए सीजन-3 का खिताब अपने नाम किया. पटना पाइरेट्स ने यह मैच 31-28 के अंतर से जीता था. दीपक नरवाल ने पटना पाइरेट्स को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.
सीजन-4 (पटना पाइरेट्स)
प्रो कबड्डी लीग के चौथे सीजन में एक बार फिर नरवाल ने पटना पाइरेट्स को विजयी टीम का खिताब दिलाया लेकिन यह नरवाल दीपक नहीं बल्कि प्रदीप नरवाल थे. इस सीजन में पटना पाइरेट्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 37-29 से क्लीन स्वीप कर दूसरी बार ट्रॉफी अपने नाम की. टीम ने अपने डिफेंस को काफी मजबूत किया है. सीजन-5 में पटना पाइरेट्स खिताब की दौड़ में काफी मजबूत दावेदार है.
प्रो कबड्डी लीग के टॉप रेडर्स
प्रो कबड्डी लीग के टॉप रेडर्स की बात करें तो भारतीय कबड्डी के पोस्टर ब्वॉय और तेलुगु टाइटन्स के राहुल चौधरी काफी बेहतरीन रेडर हैं. दबंग दिल्ली केसी के काशीलिंग अदाके, यू मुंबा के ऋशांक देवादिगा, पटना पाइरेट्स के प्रदीप नरवाल, दीपक नरवाल, मोनू, रोहित चिल्लर, नीलेश सालुंके लीग के बेहतरीन रेडर्स हैं.
प्रो कबड्डी लीग के टॉप डिफेंडर्स
बेंगलुरु बुल्स के मंजीत चिल्लर, दबंग दिल्ली केसी के रविंदर पहल, पटना पाइरेट्स के संदीप नरवाल और फजेल अतराचली लीग के बेहतरीन डिफेंडर्स है. यह लोग लीग में बेस्ट डिफेंडर्स के अवार्ड से भी नवाजे जा चुके हैं. वहीं सीजन-2 में यू मुंबा के अनूप कुमार को ‘मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर’ का अवार्ड मिला था. सीजन-3 में बेंगलुरु बुल्स के मंजीत चिल्लर ‘मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर’ का अवार्ड अपने नाम कर चुके हैं. सीजन-4 में पटना पाइरेट्स के रोहित कुमार ने यह खिताब अपने नाम किया था. इस बार के सीजन में अभी तक पटना पाइरेट्स के प्रदीप नरवाल इस रेस में सबसे बड़े दावेदार नजर आ रहे हैं.
सबसे अहम खिलाड़ी
प्रो कबड्डी लीग के सबसे अहम प्लेयर की बात करें तो यहां पर किसी एक का जिक्र करना बेमानी होगा. बेंगलुरु बुल्स के स्टार प्लेयर रोहित कुमार, तेलुगू टाइटन्स के विशाल भारद्वाज, नितिन रावल, मेराज शेख, नितिन रावल, अजय ठाकुर, प्रदीप नरवाल, संदीप नरवाल, ऋशांक देवादिगा, सोमबीर आदि अपनी-अपनी टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शुमार हैं.
admin

Recent Posts

रिटायर लोगों के लिए खुशखबरी, दिल्ली मेट्रो दे रही नौकरी

हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…

3 minutes ago

ऐसा क्या हुआ जो विधायक को बनना पड़ा नौकर का ड्राइवर, वीडियो वायरल

धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो भाजपा विधायक…

9 minutes ago

अखिलेश यादव बीच मजलिस में पत्रकार पर भड़के, जर्नलिस्ट ने पूछा ऐसा सवाल छूट गये पसीने!

अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसी दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी को…

16 minutes ago

रूस पर हमला कर जेलेंस्की ने की बड़ी गलती! अब अपनी जमीन से धोना पड़ेगा हाथ

रूसी सैनिकों ने क्षेत्र में कीव के आक्रमण को पीछे धकेल दिया है। विशेषज्ञों ने…

29 minutes ago

महाराष्ट्र-झारखंड में BJP ने किया खेला, गिरिराज सिंह ने ठोका दावा, NDA लहराएगा जीत का झंडा

नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को…

51 minutes ago

भारतीय महिला हॉकी टीम ने चीन को हराकर एशियन चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की

भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया…

54 minutes ago