Categories: खेल

प्रो कबड्डी सीजन 5: वो पांच हीरो खिलाड़ी जो अपनी टीम के हारने से आगे के मैच में मैदान पर नहीं दिखेंगे

नई दिल्ली : Pro Kabaddi League 2017 के पांचवे सीजन को लेकर फैंस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, प्रो कबड्डी लीग का रोमांच चरम पर है. गौरतलब है कि 28 जुलाई से शुरू हुए सीजन पांच में 12 टीमों ने हिस्सा लिया था लेकिन कल से प्रो कबड्डी लीग सीजन का एलीमीनेटर राउंड शुरू हो रहा है. एलिमिनेटर राउंड में सिर्फ 6 टीमें ही हिस्सा लेंगी. आज हम आपको पांच ऐसे हीरो खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो अपनी टीम के हारने की वजह से आगे इस सीजन में खेल नहीं पाएंगे. एलिमिनेटर राउंड का पहला मैच पुनेरी पलटन vs यूपी योद्धा होगा वहीं राउंड -2 में पटना पाइरेट्स vs हरियाणा स्टीलर्स से मुकाबला होगा. बता दें कि ये दोनों ही मैच मुंबई में होंगे.
रोहित कुमार
बेंगलुरु बुल्स टीम के खिलाड़ी रोहित कुमार ने एक मैच में सर्वाधिक प्वाइंट्स हासिल कर पहले नंबर पर आ गए, रोहित ने यूपी योद्धा के खिलाफ मैच में कुल 32 प्वाइंटस में (30 रेड) अर्जित किए. हालांकि, रोहित कुमार का सबसे यादगार और पावरफुल प्रदर्शन यूपी योद्धा के खिलाफ आया जब उन्होंने इस मैच में सबसे ज्यादा प्वाइंट्स हासिल कर पुराने रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास बनाया था. 27 वर्षीय रोहित कुमार 12 सुपर 10 का प्रबंधन भी कर चुके हैं. रोहित कुमार के इस शानदार प्रदर्शन से बेंगलुरु बुल्स इस मैच को 40 अंकों के बड़े अंतर से जीतने में सफल रही थी.
विशाल भारद्वाज
प्रो कबड्डी सीजन 5 में तेलुगू टाइटन्स के विशाल भारद्वाज ने हाई 5 के पहले मैच में स्पलेश मारा, शुक्रवार ग्रुप स्टेज के आखिरी दिन खेले गए जोन बी के पहले मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स और तेलुगु टाइटंस के बीच रोमांचक मैच बराबरी पर खत्म हुआ था. इस मैच में डिफेंस में युवा ऑलराउंडर विशाल भारद्वाज ने 4 अंक प्राप्त किए थे. हरियाणा स्टीलर्स  कप्तान सुरेंद्र नादा और बंगाल वारियर्स के कप्तान सुरजीत सिंह को टैकल करने के लिए विशाल भारद्वाज ने लीडरबोर्ड पर 71 प्वाइंट्स हासिल किए.
मेराज शेख
नितिन रावल एक युवा डिफेंडर हैं और वह इस साल जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए प्रो कबड्डी लीग का हिस्सा रहे, ईरानी ऑन-राउंडर मेराज शेख ने खुद को अक्सर प्रेशर स्थिति में महसूस किया है. मेराज शेख ने इस सीजन में कुल 104 प्वाइंट्स हासिल किए. एक टाइम ऐसा आया जब लग रहा था कि वह अपनी टीम को प्लेऑफ में ले जा रहे थे. हालांकि, चोट लगने के बाद वह कुछ खेलों में उन्होंने भाग नहीं लिया. इस सीजन का मेराज शेख का सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सितंबर की शुरुआत में बेंगलूर के खिलाफ खेले गए मैच में सामने आया, जब उन्होंने दिल्ली की जीत के लिए 14 प्वाइंट्स हासिल किए.
नितिन रावल
नितिन रावल ने अपने पहले प्रो कबड्डी सीजन में अटैक और डिवेंस हमले से तालियां बटोरी और फैंस को प्रभावित किया. जयपुर पिंक पैंथर्स ने कुल 85 प्वाइंट्स हासिल किए. ऑल राउंडर्स लीडरबोर्ड पर शेख दूसरा पाएदान पर रहे हैं. रावल ने इस सीजन के दौरान कई सुपर 10 में भाग लिया और 65 प्वाइंट्स अर्जित किए. उन्होंने 20 टैकल प्वाइंटस भी हासिल किए थे.
अजय ठाकुर
रोहित कुमार की तरह ही अजय ठाकुर को भी अपने टीम मेंबर्स से ज्यादा समर्थन नहीं मिला क्योंकि अजय ठाकुर ने अनुभवहीन होने के बावजूद तमिल थलाइवाज टीम में कप्तानी से अपनी शुरुआत की लेकिन ये उनका सर्वश्रेष्ठ सीजन रहा है. अजय ठाकुर लीडरबोर्ड पर 213 रेड प्वाइंट्स के साथ थर्ड पर रहे और उन्होंने 12 सुपर 10 के साथ अपना अभियान समाप्त भी किया. अजय ठाकुर की टीम तमिल थलाइवाज ने 15 अक्टूबर को पटना पाइरेट्स के साथ हुए मैच में बाजी मारी थी. कप्तान अजय ठाकुर की कप्तानी वाली थलाइवाज ने मैच के 10वें मिनट में ही 16-6 की बढ़त लेते हुए पटना को बैकफुट पर धकेल दिया था. अजय ठाकुर ने अपने करियर का 21वां सुपर-10 पूरा किया था.
admin

Recent Posts

शादी से पहले ही पाप कर बैठी थीं ईसा मसीह की मां, बिन ब्याहे बच्चा देखकर मंगेतर ने तोड़ दिया था रिश्ता!

Christmas 2024: प्रभु यीशु को समर्पित क्रिसमस की लोकप्रियता काफी बढ़ गई है, खासकर बच्चें…

18 minutes ago

‘सबको देख लेंगे’, खालिस्तानी आतंकी नीटा ने योगी को ललकारा, कहा – UP के गुंडे नहीं जो…अब AK 47 चलेंगी

खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेएफ) के आतंकी रंजीत सिंह नीटा ने यूपी के पीलीभीत में हुए…

18 minutes ago

बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा करेंगे ओपनिंग, K.L राहुल का होगा सूपड़ा साफ?

मीडिया के अनुसार बताया गया कि रोहित शर्मा बॉक्सिंग डे टेस्ट में ओपनिंग करते नजर…

22 minutes ago

महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए सिंगर B Praak, तस्वीरें वायरल

मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में सोमवार को मशहूर पंजाबी और हिंदी सिंगर…

42 minutes ago

‘मैं अनुशासनहीन हूं, स्मोक करता…’ आमिर खान ने अपनी बुरी आदतों पर तोड़ी चुप्पी

आमिर खान ने नाना पाटेकर से बातचीत में अपनी बुरी आदतों का खुलासा करते हुए…

47 minutes ago

अल्लू अर्जुन से पुलिस ने की 4 घंटे पूछताछ, एक्टर हुए भावुक, जानें कितनी हो सकती है सजा?

अल्लू अर्जुन एक दिन पहले ही इस मामले में जेल जा चुके हैं. लेकिन यह…

1 hour ago