नई दिल्ली : VIVO प्रो कबड्डी सीजन 5 प्रतियोगिता धीरे-धीरे अपने समापन की ओर बढ़ रही है. अगले सप्ताह के अंत तक शीर्ष 6 टीमों में से एक टीम विजेता के रुप में सबके सामने होगी. हालांकि आगे बढ़ने से पहले कुछ खिलाड़ियों ने निजी तौर पर ऐसा प्रदर्शन किया जोकि काबिलेतारीफ था और इन खिलाड़ी के प्रदर्शन के बारे में बात ना करना इन खिलाड़ियों के साथ बेमानी होगी. आज हम आपको ऐसे 5 खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्होंने VIVO प्रो कबड्डी सीजन 5 प्रतियोगिता के लीन राउंड में अपने प्रदर्शन से एक मैच में सर्वाधिक अंक बटोरकर खेलप्रेमियों की खूब तालियां बटोरी हैं.
रोहित कुमार (32 अंक): बेंगलुरु बुल्स बनाम यूपी योद्धा
बेंगलुरु बुल्स के स्टॉर खिला़ड़ी रोहित कुमार एक मैच में सर्वाधिक अंक बनाने में पहले नंबर पर हैं. उन्होंने यूपी योद्धा टीम के खिलाफ 32 अंक अर्जित किए. उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत बेंगलुरु बुल्स इस मैच को 40 अंकों के बड़े अंतर से जीतने में सफल रही. इस मैच में रोहित ने 31 रेड में से 30 अंक अर्जित किए. 31 रेड में से रोहित केवल 3 बार पकड़े गए, जबकि केवल एक बार बिना अंक अर्जित किए लौटे. रोहित ने इस मैच में एक मैच में सर्वाधिक अंक अर्जित करने का रिकॉर्ड बनाया. इसके अलावा सबसे अधिक रेड पॉइंट (30) बनाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज हो गया.
ऋषांक देवदीग (28 अंक): यूपी योद्धा बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स
रोहित कुमार के द्वारा एक मैच में सर्वाधिक अंक के रिकॉर्ड से पहले ये रिकार्ड जयपुर पिंक पैंथर्स के ऋषांक देवदीग (28 अंक) के नाम था. ऋषांक देवदीग ने ये रिकॉर्ड जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ ही बनाया था. इस प्रदर्शन की बदौलत ही ऋषांक देवदीग टॉप 10 रेडर्स की लिस्ट में नौवे नंबर पर पहुंच गए थे. उनके कुल 150 रेड अंक थे.
परदीप नरवाल (21 अंक): पटना पाइराइट्स बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स
डुबकी किंग के नाम से मशहूर और पटना के कप्तान परदीप नरवाल ने ये स्कोर जयपुर पिंक पैंथर्स टीम के खिलाफ उस समय बनाया था, जबकि वो खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. पटना के कप्तान ने इस सीजन में एक गेम में 21 अंक का कारनामा दो बार किया है. वर्तमान टूर्नामेंट में वो लीग राउंड के बाद टॉप रेडर हैं, जिन्होंने 274 रेड अंक अर्जित किए हैं. नरवाल का यहीं प्रदर्शन जारी रहा तो वो एक सीजन में 300 रेड पॉइंट्स बनाने वाले पहले राइडर बन सकते हैं.
नितिन रावल (14 अंक): जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम दबंग दिल्ली
जयपुर के खिलाड़ी नितिन रावल का प्रदर्शन दूसरे बेहतरीन प्रदर्शनों के मुकाबले कहीं नहीं ठहरता है, लेकिन ये उनका पहला प्रो कबड्डी सीजन है. रावल ने ये पाइंट्स 10 रेड और 4 टैकल से अर्जित किए थे.
सोमबीर (10 अंक): तेलुगू टाइटंस बनाम तमिल थलाइवस
सोमबीर ने तमिल थलाइवस के खिलाफ 7 टैकल्स की मदद से कुल 10 अंक अर्जित किए थे.