नई दिल्ली: प्रो कबड्डी लीग के पांचवा सीजन का रोमांच अपने चरम पर है. 28 जुलाई को हैदराबाद से शुरू हुए सीजन पांच में 12 टीमों ने हिस्सा लिया था और पिछले तीन महीने से ये 12 टीमें प्रो कबड्डी लीग के टाइटल के लिए आपस में मुकाबला कर रही हैं. प्रो कबड्डी लीग का फाइनल मैच 28 अक्टूबर को चेन्नर्ई में होगा. गौरतलब है कि प्रो कबड्डी लीग के पांचवे सीजन में तीन चैंपियन और पांच नई टीमें हिस्सा ले रही हैं. प्रो कबड्डी लीग की बारह टीमें इस प्रकार हैं. बंगाल वारियर्स, बेंगलुरु बुल्स, दबंग दिल्ली केसी, गुजरता फॉर्चून्जायंट्स, हरियाणा स्टेलर्स, जयपुर पिंक पैंथर्स, पुनेरी पलटन, यू मुंबा, पटना पायरेट्स, तमिल थलावास, तेलेगू टाइटंस और यूपी योद्धा.
जोन-ए
टीम मैच जीते हारे टाइ कुल प्वाइंट
गुजरात फॉर्चूनजायट्स- 22 15 04 03 87
हरियाणा स्टीलर्स 22 15 07 00 80
पुनेरी पटलन 22 13 05 04 79
यू मुंबा 22 10 12 00 56
जयपुर पिंक पैंथर्स 22 08 13 01 51
दबंग दिल्ली 22 05 16 01 38
जोन-बी
बंगाल वारियर्स 22 11 05 06 77
पटना पायरेट्स 22 10 07 05 71
यूपी योद्धा 22 08 10 04 60
तेलेगू टाइटंस 22 08 11 03 57
बेंगलुरु बुल्स 22 07 12 03 52
तमिल तलाइवास 22 06 14 02 46
प्रो कबड्डी लीग के अबतक 132 मैच पूरे हो चुके हैं. सोमवार से प्रो कबड्डी लीग का एलीमीनेटर राउंड शुरू हो रहा है. एलिमिनेटर राउंड वन में पुनेरी पलटन और यूपी योद्धा का मुकाबला होगा वहीं एलिमिनेटर राउंड-2 में पटना पाइरेट्स हरियाणा स्टीलर्स से भिड़ेगी. ये दोनों ही मैच मुंबई में होंगे.
मंगलवार 24 अक्टूबर को क्वालिफायर राउंड वन में गुजरात फॉर्च्यूनजायट्स का मुकाबला बंगाल वायिर्स से होगा. प्लेऑफ एलिमिनेटर राउंड 3 में मंगलवार 24 अक्टूबर को ही एलिमिनेटर 1 की विजेता टीम और एलिमिनेटर 2 की विजेता टीम से भिड़ेगी.
गुरुवार 26 अक्टूबर को प्लेऑफ क्वालिफायर 2 में क्वालिफायर 1 हारी हुई टीम का मुकाबला एलिमिनेटर 3 की विजेता टीम से होगा. 28 अक्टूबर को प्रो कबड्डी लीग का फाइनल मुकालबा क्वालिफायर वन की विजेता टीम और क्वालिफायर 2 की विजेता टीम से चेन्नई में होगा.